जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने बताया उनको मंदसौर के किसानों ने सूचना सोशल मीडिया पर दी। चायना लहसुन से भरे ट्रक रतलाम तरफ जा रहे है। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने ट्रक नंबर की जानकारी मांगी तो किसानों ने बताया नंबर नहीं देख पाए, क्योंकि ट्रक चल दिए है। इसके बाद उन दोनों ट्रक का पीछा करने को कहा। कचनारा के करीब ट्रक आगे चलते हुए मिल गए। इसके बाद किसानों को कहा ट्रक का पीछा करते रहे, जावरा में इन ट्रक को रोका जाएगा। जब दोनाें ट्रक जावरा-उज्जैन बायपास पर पहुंचे तो मंदसौर के किसानाें की सहायता से इनको रोका गया। ट्रक को लेकर औद्योगिक पुलिस थाने आए। यहां पर जब लहसुन की जांच की तो वे चायना लहसुन ही मिली। इसके बाद मंडी सचिव रामवीर किरार को सूचना दी। मंडी सचिव इंसपेक्टर पुरुषोत्तम भावसार के साथ औद्योगिक पुलिस थाना पहुंचे।
नेपाल के रास्ते से आ रही लहसुन चायना लहसुन के प्रतिबंधित होने के बाद भी नेपाल के रास्ते भारत में चायना लहसुन पहुंच रही हैं। ऐसे ही चायना लहसुन से भरे दो ट्रक जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किसानों की मदद से पकड़े हैं। पंजाब पासिंग के दो ट्रक अफगानिस्तान के एक वेजिटेबल एण्डफ्रुटमर्चेक्ट के टैग लगे कैरेट चायना लहसुन से भरे हुए थे। इनको किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस दोनो ट्रकों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर ले गई। इसी बीच एक ट्रक मौके से गायब हो गया। मंगलवार को नयागांव टोल से ट्रक क्रमांक पीबी 02 डीटी 8928 और ट्रक क्रमांक पीबी 05 एएन 1521 क्रास होकर एमपी बार्डर में घुसे थे। जिसकी सूचना किसानों ने पहले सोशल मीडिया पर जारी की। सोशल मीडिया पर जो ट्रक नंबर दिए गए थे, उनको जावरा में रात करीब 9 बजे जावरा में किसानों व पुलिस ने रोका। बताया जाता है कि उक्त ट्रकों को रोकने में चालक आनाकानी कर रहे थे। लेकिन नागरिकों ने ट्रकों के आगे अन्य वाहन खड़े कर उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से तिरपाल हटवाया और एक किसान ने उस पर चढकर देखा तो ट्रक में चायना लहसुन के कैरेट भरे पाए गए। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने भी ट्रकों में भरी लहसुन के चायना होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस दोनों ट्रकों को थाने ले गई। इस बीच एक चालक के मौके पर नहीं होने की बात भी सामने आई।
थाना प्रभारी बोले मंडी बोर्ड को सौंपा मामला औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि चायना लहसुन से भरे ट्रक को पकड़कर थाने पर खड़ा करवाया गया हैं। चूंकि मामला कृषि उपज मंडी से संबंधित हैं तो मामले से मंडी बोर्ड को जानकारी दी है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं इस मामले में कार्रवाई करने में मंडी बोर्ड भी सक्षम हैं। मंडी इंसपेक्टर पुरुषोत्तम भावसार के अनुसार प्रथम दृष्टया चायना लहसुन ही है।