scriptRahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती | Pratap Sarangi and Mukesh Rajput hospitalised after Rahul Gandhi allegedly pushed BJP MPs in Parliament | Patrika News
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच, संसद भवन में राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को धक्का देने का आरोप लगा है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 02:46 pm

Anish Shekhar

बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गुरुवार को और बढ़ गया, जिसके चलते विपक्ष ने संसद के ‘मकर द्वार’ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप है, जिससे वे घायल हो गए। संसद परिसर में हुई हाथापाई में भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एएनआई ने बताया कि मकर द्वार के पास हुई झड़प के बाद सारंगी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में चोट लग गई। उन्होंने दावा किया, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”

राहुल बोले- भाजपा सांसद हमें दे रहे थे धक्का

भाजपा सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद संसद भवन के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें धक्का दे रहे थे। घटना के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था और भाजपा सांसद मुझे रोक रहे थे, धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा हुआ है लेकिन हम इस धक्का-मुक्की से परेशान नहीं होते।”

बीजेपी-कांग्रेस लगा रही एक दूसरे पर आरोप

उन्होंने मकर द्वार की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह संसद में प्रवेश का रास्ता है। हमें अंदर जाने का अधिकार है और भाजपा के सदस्य हमें रोक रहे थे।” इस बीच, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने मकर द्वार के पास उन्हें शारीरिक रूप से धक्का दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए। उन्होंने अध्यक्ष से इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह किया और कहा कि यह न केवल उन पर बल्कि राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है। कांग्रेस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार को हंगामा और तेज हो गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई भारतीय ब्लॉक सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शाह से माफी की मांग की और आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी ने बी.आर. अंबेडकर का अपमान किया है। संसद के मकर द्वार के पास भारतीय ब्लॉक के सांसदों ने भाजपा सांसदों का विरोध किया। दोनों पक्षों ने नारेबाजी की और एक-दूसरे को मात देने की कोशिश की। जैसे ही सांसद संसद भवन की ओर बढ़े, वहां हाथापाई शुरू हो गई।

Hindi News / National News / Rahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो