scriptसौरभ शर्मा केस पर भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा, बताया किस नेता के हैं अरबों-करोड़ों रुपए | BJP MLA big revelation on Saurabh Sharma case told which leader has billions and crores of rupees | Patrika News
शिवपुरी

सौरभ शर्मा केस पर भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा, बताया किस नेता के हैं अरबों-करोड़ों रुपए

Saurabh Sharma Case: भाजपा से पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा केस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा यह कुबेर का खजाना हमारे पूर्व विधायक का।

शिवपुरीDec 28, 2024 / 08:39 pm

Himanshu Singh

mp news
Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा केस में पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू की ओर इशारा करते हुए बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा है कि अभी-अभी मध्यप्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया और वह कुबेर का खजाना हमारे पिछोर का पूर्व विधायक का है। हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया।

सौरभ शर्मा को बताया पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र


भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि सारी चीजों को खजाना इकट्ठा किया। सारे मफियाओं का काम किया है पूर्व विधायक। ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है। ये पिछोर के पूर्व विधायक की है। क्योंकि सौरभ की जो मां है वह उनकी दूसरी पत्नी है। न इसके यहां बच्चे रहे न पति रहा, कारण उमा शर्मा थी। जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई। इनके घर में खटपट शुरु हो गई। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता। प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं, सच्ची कार्रवाई करना चाहते हो तो हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था। सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है।

आरक्षक भर्ती में किसका हाथ?


आगे विधायक ने कहा है कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा। आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है। इसका खुलासा किया जाए। जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए। सौरभ शर्मा मामले में पूर्व विधायक पूरी तरह से शामिल हैं।

Hindi News / Shivpuri / सौरभ शर्मा केस पर भाजपा विधायक का बड़ा खुलासा, बताया किस नेता के हैं अरबों-करोड़ों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो