सौरभ शर्मा को बताया पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि सारी चीजों को खजाना इकट्ठा किया। सारे मफियाओं का काम किया है पूर्व विधायक। ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है। ये पिछोर के पूर्व विधायक की है। क्योंकि सौरभ की जो मां है वह उनकी दूसरी पत्नी है। न इसके यहां बच्चे रहे न पति रहा, कारण उमा शर्मा थी। जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई। इनके घर में खटपट शुरु हो गई। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता। प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं, सच्ची कार्रवाई करना चाहते हो तो हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था। सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है।
आरक्षक भर्ती में किसका हाथ?
आगे विधायक ने कहा है कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा। आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है। इसका खुलासा किया जाए। जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए। सौरभ शर्मा मामले में पूर्व विधायक पूरी तरह से शामिल हैं।