गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी पहल की है। सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को संलग्न किया है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक शिवपुरी के इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ और सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बिगाड़ा मौसम, 27 दिसंबर को ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट मध्यप्रदेश सरकारी के इस आर्थिक मदद से अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सकेगी। इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक से क्षेत्र के किसानों की लेनदेन की प्रक्रिया भी शुरू हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में हटेंगे पटवारी, होंगे इधर से उधर, बढ़ती शिकायतों के बाद सख्त हुई सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहकारी बैंक की खराब माली हालत पर जोर देते हुए पत्र में लिखा कि बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है। विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए किसान इसपर ही निर्भर हैं। वर्तमान वित्तीय संकट ने किसानों के बीच गंभीर चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है और आजीविका पर भी भारी दबाव पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: ladli behna yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट, जरूरी हुआ ये दस्तावेज, सरकार चला रही अभियान जिला सहकारी बैंक शिवपुरी के लिए आर्थिक सहायता की मांग के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह हालात पैदा करने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने बैंक में वित्तीय अनियमितता एवं गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।