कुछ अनहोनी हुई तो पूर्व विधायक होगी जिम्मेदार
सुधीर तिवारी ने जसवंत जाटव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो एसपी के पास शिकायत करूंगा। सुधीर का कहना है कि यदि मेरे साथ कोई अनहोनी होगी, तो इसके लिए सीधे तौर पर पूर्व विधायक जसवंत जाटव जिम्मेदार होंगे।
कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं जसवंत जाटव
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा था। तब जसवंत जाटव भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, उस दौरान जसवंत जाटव को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद विधानसभा चुनाव 2023 में उन्हें करैरा से टिकट नहीं दिया गया।