महिला के कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंचा, लोग पहचाने तो लगाई दौड़, Video Viral
Fake Voter : सामने आए वीडियो में एक शख्स महिलाओं के पीले जोड़े में लोगों की भीड़ से भागता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला के कपड़े पहनकर लोगों से भागता ये शख्स फर्जी वोट डालने के उद्देश्य से पोलिंग बूथ में घुस रहा था।
Fake Voter :मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर बुधवार शाम 6 बजे तक लंबी खींचतान और तनाव के बीच आखिरकार मतदान संपन्न हो गया। एक तरफ जहां विधानसभा क्षेत्र के अलग अग पोलिंग बूथों से तनातनी और झड़प की खबरें सामने आईं तो वहीं दूसरी तरफ फर्जी मतदान से जुड़ा भी एक मामला सामने आया। दरअसल, विजयपुर क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदाता महिला के कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंच गया था।
मामला उस समय चर्चा में आया, जब मतदान के बाद बुधवार रात से घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सामने आए वीडियो में एक शख्स महिलाओं के पीले जोड़े में लोगों की भीड़ से भागता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला के कपड़े पहनकर लोगों से भागता ये शख्स फर्जी वोट डालने के उद्देश्य से पोलिंग बूथ में घुस रहा था। लेकिन इससे पहले की ये अपनी योजना में सफल होता, लोगों ने इसे पहचान लिया, जिसके चलते इसे बूथ से दोड़ लगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर कस्बे का है।
लोग पहचाने तो फर्जी वोटर ने लगाई दौड़
आपको बता दें कि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तनातनी के हालात देखने को मिले। इन सब के बावजूद क्षेत्र में 77.85 फीसदी वोटिंग हुई, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी।
विजयपुर में दिनभर तनाव का माहौल रहा। दोर्द गांव में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी (पीएचई इंजीनियर) ने कुछ लोगों को रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने उनसे मारपीट की। यहां आधे घंटे तक वोटिंग रुकी रही। तेलीपुरा में वोट न डालने का आरोप लगा लोगों ने वीरपुर थाने के सामने जाम लगा दिया।
विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पुलिस को नजरबंद करना पड़ा। श्योपुर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को प्रशासन ने जिले की सीमा पर रोक दिया। नाराज वीडी श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर बांसरैया नाके के पास ही धरने पर बैठ गए। वहीं, जीतू श्योपुर – बारां रोड पर कुहांजापुर में धरने पर बैठ गए। जबकि दोनों दलों के प्रतिनिधि मंडल भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में धांधली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
Hindi News / Sheopur / महिला के कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंचा, लोग पहचाने तो लगाई दौड़, Video Viral