scriptMaharashtra Election Result: रुझानों में महायुति को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस को बड़ा झटका | Maharashtra Assembly Election Results 2024 Mahayuti gets majority in trends BJP largest party setback to MVA | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Election Result: रुझानों में महायुति को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस को बड़ा झटका

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में बीजेपी नीत महायुति और कांग्रेस नीत महाविकास आघाडी ने अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है।

मुंबईNov 23, 2024 / 10:19 am

Dinesh Dubey

Maharashtra Election Result 2024
Maharashtra Assembly Election Result 2024 : महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। इस बीच सुबह 10 बजे तक आए रुझान में बीजेपी नीत महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी (MVA) को झटका लगा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझान में महायुति 199 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि महाविकास आघाडी महज 49 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी 109, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है और विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19, कांग्रेस 19 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 11 सीटों पर आगे चल रहा है। 15 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) है। वहीं विपक्ष की महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) शामिल है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Election Result: रुझानों में महायुति को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस को बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो