scriptचुनाव से पहले पुलिस ने शुरू किया एेसा अभियान, हत्थे चढ़े चार बदमाश- देखें वीडियो | before lok sabha election police arrested 4 robbers in shamli | Patrika News
शामली

चुनाव से पहले पुलिस ने शुरू किया एेसा अभियान, हत्थे चढ़े चार बदमाश- देखें वीडियो

-कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने ठेकेदार से की थी लूट

शामलीMar 10, 2019 / 05:56 pm

Nitin Sharma

news

चुनाव से पहले पुलिस ने शुरू किया एेसा अभियान, हत्थे चढ़े चार बदमाश- देखें वीडियो

शामली।लोकसभा चुनाव से पहले शामली पुलिस एक्टिव मोड में नजर आने लगी है।पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ चलाए गये।अभियान के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से पुलिस ने लूटी गई बाइक और 26 हजार की नकदी बरामद करने का दावा किया है।पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः बुलंदशहर हिंसा मामले में सामने आया एक आैर वायरल वीडियो, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध करते दिखे ये काम-देखें वीडियो

इसलिए चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसी को देखते हुए शामली पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।इसी अभियान के दौरान शामली के झिंझाना थाना पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।जहां पुलिस ने गांव दभेदीखुर्द निवासी हुसैन से 15 दिन पूर्व हुर्इ लूट का खुलासा करते हुए चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुर्इ बाइक आैर नगदी बरामद की है।

बदमाशों ने एेसे दिया था लूट की वारदात को अंजाम

बता दें कि 25 फरवरी को ठेकेदार हुसैन लपराना ईट भट्टे से पैसे लेकर वापस घर जा रहा था। इस बीच टपराना बाईपास के निकट पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बदमाश इरफान, आसिफ, सचिन, निवासी झिंझाना ने ठेकेदार से करीब 56 हजार रुपये व बाइक और जरूरी कागजात लूट लिये थे। पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Shamli / चुनाव से पहले पुलिस ने शुरू किया एेसा अभियान, हत्थे चढ़े चार बदमाश- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो