scriptगांववालों ने करवाया कुत्ते का अंतिम संस्कार, तेरहवीं और भोज भी कराया गया | Dog died in uttar pradesh shamli people performed thirteen day ceremony | Patrika News
शामली

गांववालों ने करवाया कुत्ते का अंतिम संस्कार, तेरहवीं और भोज भी कराया गया

उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोहल्ले में 12 साल से रह रहे कुत्ते की मौत के बाद लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करवाया। इसके अलावा तेरहवीं, हवन और भोज का भी आयोजन करवाया गया।

शामलीOct 24, 2024 / 05:09 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के शामली से एक मामला सामने आया है, जहां कुत्ते की मौत के बाद गांववालों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया। इस कुत्ते का नाम लल्लू था। लल्लू जन्म के बाद से पूरे मोहल्ले में सबका दुलारा था। वह सबके घर जाकर सलीके से बैठकर खाना खाता था। इन 12 सालों में रिकॉर्ड रहा कि उसने कभी भी किसी को नहीं काटा और ना ही कोई चोट पहुंचाई। 

गांववालों ने करवाया कुत्ते का अंतिम संस्कार

जब कभी गांव वाले लल्लू को उदास देखते थे तो उसकी देखभाल भी करते थे। कुछ दिनों से लल्लू काफी बीमार था। बीमारी के कारण ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि किसी की हिम्मत नहीं थी कि कोई भी अनजान व्यक्ति मोहल्ले में घुस जाए, लल्लू ने आज तक किसी भी बच्चे या नागरिक को नहीं काटा था। लोगों ने विधि विधान के साथ लल्लू की शव यात्रा निकाली और शहर के रेलवे फाटक के निकट उसको दफना दिया। 
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था आश्रम का सेवादार, 8 महीने बाद पेट दर्द से खुला राज

12 साल से इसी मोहल्ले में रह रहा था लल्लू

बुधवार को कुत्ते लल्लू की मोहल्ले में स्थित गुरुधाम आश्रम में रस्म तेरहवीं का आयोजन किया। लोगों ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया। बुधवार को उसकी तेरहवीं विधि विधान के साथ की गई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया और भोज की व्यवस्था की गई। लोगों ने उसके फोटो पर फूल और माला चढ़ाया। सभी ने मिलकर कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। 

Hindi News / Shamli / गांववालों ने करवाया कुत्ते का अंतिम संस्कार, तेरहवीं और भोज भी कराया गया

ट्रेंडिंग वीडियो