
मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल पर बदमाशों की गाड़ी का निरीक्षण करते अफसर
शामली एनकाउंटर: यूपी के शामली ( Shamli ) में बड़ा एनकाउंटर हुआ है। यहां एसटीएफ ( STF ) और कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। मंगलवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने कग्गा गैंग के शातिर अपराधी और एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाशों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी है। हालत गंभीर होने पर इंस्पेक्टर को मेदांता रेफर किया गया है।
यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सकौती में एक भट्टे के पास हुई। यहां सोमवार देर रात एसटीएफ ( UP STF ) की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कर दिखाई दी। एसटीएफ की टीम ने कार को रोककर जांच करनी चाही तो ड्राइवर सीट पर बैठे बदमाश ने गोली चला दी। ये गोली एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में लगी। इसके तुरंत बाद एसटीएफ टीम ने मोर्चा संभाल लिया और बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता हुआ देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एसटीएफ की टीम ने जवाबी कार्रवाई में कार में सवार सभी बदमाशों को ढेर कर दिया।
एसटीएफ एएसपी ब्रजेश प्रताप सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश अरशद पुत्र जमील निवासी बाढी माजरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर समेत मंजीत दहिया पुत्र मेहताब निवासी पानीपत हरियाणा और सतीश समेत चार बदमाश ढेर हुए हैं। इनमें से मंजीत पेरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। इस मुठभेड़ के बाद घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद सुनील कुमार को मेदांता गुरूग्राम रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे एसटीएफ अफसर और डीआईजी सहारनपुर
इस मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने भी मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। सभी बदमाशों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। मौके पर करीब 30 राउंड गोलियां चली। तीन बदमाशों को कार में ही ढेर कर दिया गया जबकि एक बदमाश भाग निकला था जिसे पीछा करके ढेर किया गया।
Updated on:
21 Jan 2025 01:58 pm
Published on:
21 Jan 2025 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
