अर्पित सिंह, प्रबंधक एनसीसीएफ
7 लाख क्ंिवटल से ज्यादा धान का भण्डारण समितियों व गोदामों में है। इसके उठाव के लिए अलग से व्यवस्था बनानी होगी। अभी हमें एफआरके भी नहीं मिला है, ऐसे में मिलिंग प्रारंभ भी करते हैं तो बिना एफआरके के चावल जमा ही नहीं होगा। स्टॉक रखने की समस्या होगी।मो. जकरिया, अध्यक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन