scriptघर वालों ने बड़े चाव से खाई कोदो की रोटी और चने की भाजी, फिर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार, जानें वजह | family members ate kodo roti and gram bhaji with great gusto then whole family rushed hospital in critical condition MP News | Patrika News
शाहडोल

घर वालों ने बड़े चाव से खाई कोदो की रोटी और चने की भाजी, फिर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार, जानें वजह

MP News : एक ओर जहां सरकार मोटा अनाज कोदो को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में आदिवासी ग्रामीण कोदो की रोटी और चने का साग खाने से लगातार बीमार होकर अस्पताल तक पहुंच रहे हैं।

शाहडोलDec 20, 2024 / 10:33 am

Faiz

MP News
MP News : कोदो को लेकर अकसर सुर्खियों में बना रहने वाला मध्य प्रदेश का शहडोल संभाग एक बार फिर चर्चा में आ गया है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने से अब तक 10 से अधिक आदिवासी ग्रामीण बीमार हो चुके हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोदो के सेवन से आदिवासी परिवारों के लगातार बीमार पड़ने से पूरे संभाग में हड़कंप मचा हुआ है। याद हो कि, हालही में संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से ही 10 हाथियों तक की जान जा चुकी है, जिसका मामला अब भी गर्माया हुआ है।
एक ओर जहां सरकार मोटा अनाज कोदो को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में आदिवासी ग्रामीण कोदो की रोटी और चने का साग खाने से लगातार बीमार होकर अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम चाका से सामने आया है। यहां एक ही परिवार के रामचरण कोरी , सावित्री , रामकुमार , राजकुमारी कोरी, 6 और 7 साल के दो बच्चे रात के खाने में कोदो की रोटी और चाने का साग खाने के बाद से बीमार हो गए। उन्हें चक्कर और उल्टी आने लगी। कुछ ही देर में गभीर हालत में परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- नेत्र शिविर में गलत ऑपरेशन, नेत्रहीन हुए 6 लोग, लगाई न्याय की गुहार

दो दिन पहले भी एक परिवार हो चुका बीमार

MP News
बता दें कि, दो दिन पहले ही कोदो की रोटी और चने का साग खाने से मुख्यालय से लगे ग्राम खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला में भी एक परिवार के 4 लोग राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदा बाई बीमार होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। इसके अगले दिन इसी परिवार के दो अन्य लोग और बीमार हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले को लेकर सीएमएचओ राजेश मिश्रा का कहना है कि, कोदो खाने से 6 और लोग बीमार हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Shahdol / घर वालों ने बड़े चाव से खाई कोदो की रोटी और चने की भाजी, फिर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो