घरेलू विवाद ने लिया हिसंक रूप, पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट
नगर के पुरानी बस्ती का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार
नगर के पुरानी बस्ती का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार शहडोल. नगर के पुरानी बस्ती में बीती शाम एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। घरेलू विवाद पर युवक अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महेन्द्र बैगा उर्फ लाला 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पेशे से मिस्त्री है। लंबे से समय से पत्नी सोमवती बैगा के साथ घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार की दोपहर से दोनों के बीच विवाद शुरू जो शाम तक हिंसक रूप ले लिया। शाम करीब 5 बजे विवाद की जानकारी बेटी ने अपने मामा गेंदलाल निवासी पचड़ी को दी, जब तक वह पुरानी बस्ती पहुंचता इसके पहले ही आरोपी ने पत्नी सोमवती पर कुल्हाड़ी से कई वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। भाई करीब 8 बजे उसे गंभीर हालत में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतिका के भाई गेंदलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महेन्द्र बैगा उर्फ लाला के विरुद्ध हत्या मामला दर्ज किया है।
मोटर मजदूर यूनियन के कार्यालय में चोरी
बस स्टैंड स्थित मोटर मजदूर यूनियन कार्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने ऑफिस का ताला तोडकऱ इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं 1 हजार रुपए नकदी की चोरी की है। मोटर मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष तेजबली शर्मा ने घटना की लिखित शिकायत 14 दिसम्बर को कोतवाली में की थी। कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत अब पुलिस अधीक्षक से की है।
Hindi News / Shahdol / घरेलू विवाद ने लिया हिसंक रूप, पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट