scriptरोजगार मेला से निराश लौटे युवा, कहा 6 से 8 हजार की नौकरी से अच्छा है घर का काम करना | Patrika News
शाहडोल

रोजगार मेला से निराश लौटे युवा, कहा 6 से 8 हजार की नौकरी से अच्छा है घर का काम करना

स्थानीय स्तर पर लाइफ इंश्योरेंश, बाहर मशीन ऑपरेटर और फील्ड का दे रहे काम

शाहडोलDec 20, 2024 / 12:02 pm

Kamlesh Rajak

स्थानीय स्तर पर लाइफ इंश्योरेंश, बाहर मशीन ऑपरेटर और फील्ड का दे रहे काम
शहडोल. शिक्षा विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम के सामने किया गया। विभाग ने 350 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 207 आवेदकों ने ही पंजीयन कराया था। रोजगार की तलाश में 100 से 120 किमी. का सफर कर मेला में पहुंचे युवाओं में निराशा देखने को मिली। पत्रिका से बातचीत में युवाओं ने कहा जिस उम्मीद से रोजगार की तलाश में आए थे, वह उम्मीद पूरी होते नहीं दिखाई दे रही है। रोजगार मेला में आई कंपनी 6-8 हजार रुपए की नौकरी देने की बात कह रही है। आवेदन जमा कराने के बाद कोड जनरेट, इसके बाद ज्वाइनिंग की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर लाइफ इंश्योरेंश का काम एवं बाहर मशीन ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड व फील्ड का काम देना बताया गया है। निराश युवाओं ने कहा इतने कम पैसे में बाहर जाकर काम करने से अच्छा अपने ही घर में रहकर खेतीबाड़ी का काम करें।
195 आवदेकों का हुआ चयन
रोजगार मेला में आए 195 आवेदन को विभाग चयन होना मान रहा है। जबकि युवाओं को इसकी जानकारी नहीं है कि उनकी नियुक्ति कहां और कौन से शहर में की गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार एक दिवसीय मेला में 207 आवेदकों ने पंजीयन कराया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से 195 आवेदकों को चयन किया गया है।
मेले में ये कंपनियां हुई शामिल
रोजगार मेला में 10 कंपनियों ने सहभागिता निभाई। इसमें प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर धार, श्रीसांई बाबा सिक्योरिटी सर्विस शहडोल, एसआइएस सिक्योरिटी अनूपपुर, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंश शहडोल. कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केन्द्र सतना, नर्मदांचल बायोटेक फॉर्मिंग गु्रप अनूपपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम शहडोल, प्रथम एजुकेशन भोपाल, सागर मैन्युफैक्चरिंग होशंगाबाद, एवं महिमा प्योर स्पिन खरगौन शामिल थी।
विपिन तिवारी ने कहा उसने इलेक्ट्रीशियन से आइटीआई किया है, उसे किसी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम मिल जाए इसी उम्मीद से आया था। मेला में निराश होकर व अंत में सिक्योरिटी कंपनी में आवेदन देकर वापस घर जा रहा है।
वनसुकली से आए युवा बृजेश सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लाइफ इंश्योरेंश का काम देने कहा गया है। अभी ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया है, कंपनी के लोगों ने कहा है कोड जनरेट होने के बाद फोन करके बताएंगे।
ब्यौहारी से आए युवा देवेेन्द्र नापित ने बताया कि 8 हजार की नौकरी बीमा कंपनी में देने कहा गया है, उसमें भी फील्ड का काम बताया गया है। इतने कम पैसे में वाहन का ईंधन, अपना खर्च व परिवार कैसे चलेगा।
डिंडौरी से आए खेलावन ङ्क्षसह ने बताया कि रोजगार मेला में बड़ी उम्मीद से आया था कि अच्छी नौकरी मिलेगी, यहां आने के बाद पता लगा कि 6-8 हजार की नौकरी दी जाएगी। इससे अच्छा है कि घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करें।

Hindi News / Shahdol / रोजगार मेला से निराश लौटे युवा, कहा 6 से 8 हजार की नौकरी से अच्छा है घर का काम करना

ट्रेंडिंग वीडियो