विपिन तिवारी ने कहा उसने इलेक्ट्रीशियन से आइटीआई किया है, उसे किसी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम मिल जाए इसी उम्मीद से आया था। मेला में निराश होकर व अंत में सिक्योरिटी कंपनी में आवेदन देकर वापस घर जा रहा है।
वनसुकली से आए युवा बृजेश सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लाइफ इंश्योरेंश का काम देने कहा गया है। अभी ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया है, कंपनी के लोगों ने कहा है कोड जनरेट होने के बाद फोन करके बताएंगे।
ब्यौहारी से आए युवा देवेेन्द्र नापित ने बताया कि 8 हजार की नौकरी बीमा कंपनी में देने कहा गया है, उसमें भी फील्ड का काम बताया गया है। इतने कम पैसे में वाहन का ईंधन, अपना खर्च व परिवार कैसे चलेगा।
डिंडौरी से आए खेलावन ङ्क्षसह ने बताया कि रोजगार मेला में बड़ी उम्मीद से आया था कि अच्छी नौकरी मिलेगी, यहां आने के बाद पता लगा कि 6-8 हजार की नौकरी दी जाएगी। इससे अच्छा है कि घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करें।