23600 करोड़ रुपए की अनुदान राशि हुई मंजूर
पीएम आवासों के निर्माण कार्य के लिए केंद्र और राज्य की अनुदान राशि 19 हजार 700 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के लिए ब्याज अनुदान के रूप में 3 हजार 900 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस तरह कुल 23 हजार 600 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। हितग्राहियों को अब तक 22 हजार 800 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
पीएम आवास शहरी 2.0 की गाइड लाइन
पीएम आवास शहरी 2.0 की गाइड लाइन के अनुसार मकान के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। सरकार किराए पर भी मकान देगी। होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। साथ ही सरकार सस्ते मकान आवंटित करेगी। पीएम आवास शहरी 2.0 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसकी संपूर्ण जानकारी नगरीय निकाय से मिल जाएगी।
कौन होगा पात्र
पीएम आवास शहरी 2.0 के लिए 9 लाख रुपए से अधिक सालाना आय वाले पात्र नहीं होंगे। जिनके पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं है, वह पात्र होंगे। वहीं, जो लोग केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। वह भी पात्र नहीं होंगे।