scriptमिलर्स ने धान लेने से किया इनकार, गोदामों में रखा है 11 लाख क्विंटल | Millers refuse to take paddy 11 lakh quintals in warehouses | Patrika News
शाहडोल

मिलर्स ने धान लेने से किया इनकार, गोदामों में रखा है 11 लाख क्विंटल

धान खराब होने से टूट रहा चावल, मिलिंग में होगा नुकसान, लालपुर, बुढ़ार अमझोर समेत कई जगह ओपन कैप में रखी गई है हजारों क्विंटल धान

शाहडोलMay 22, 2021 / 04:56 pm

Hitendra Sharma

  paddy

शहडोल. किसानों से खरीदी गई लाखों क्विंटल धान गोदामों में रखे-रखे खराब हो रही है। खरीदी के चार महीने बाद भी इसकी मिलिंग नहीं हो सकी है। इधर बेहतर रखरखाव के अभाव और मिलिंग नहीं होने से ये धान पूरी तरह खराब हो जाएगी। लालपुर, बुढ़ार, अमझोर, वाणसागर, गोहपारू सहित अन्य स्थानों पर ओपन कैप बनाकर पॉलिथिन से ढंककर धान को रखा गया है।

Must see: पहली बार 18 प्लस वैक्सीनेशन के स्लॉट उपलब्ध दिखे

मिलर्स ने खरीदी के समय मिलिंग की थी। इसके बाद उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। दो महीने से मिलिंग ठप है। ऐसे में शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इधर इस मामले में प्रशासन और विभागीय अमला गंभीर नहीं है। मिलर्स का कहना है कि धान की गुणवत्ता बेहतर नहीं होने की बजह से चावल अधिक टूट रहा है। ढाई लाख क्विंटल धान की मिलिंग जानकारी के मुताबिक खरीदी के दौरान प्रशासन ने मिलिंग को लेकर गंभीरता दिखाई थी।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

इससे ढाई लाख क्विंटल धान की मिलिंग हो सकी थी। खरीदी समाप्त होने तक जिले में कुल 14 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई। इसमें से जबकि खरीदी समाप्त होने तक जिले में लगभग 14 लाख क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदी हुई है। इसमें से ढाई लाख क्विंटल धान खरीदी होने के बाद भी लगभग 11 लाख 50 हजार क्विंटल धान अभी भी मिलिंग के लिए शेष बची हुई है।

60 रुपए प्रति क्विंटल है मिलिंग की दर
जिले में 21 मिलर्स हैं। इन्हें एक क्विंटल धान की मिलिंग के लिए 60 रुपए दिए जाते हैं। मिलर मोहम्मद जकारिया का कहना है कि ये रेट काफी कम हैं। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। मिलर्स इसे 200 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। इधर प्रशासन ने मिलिंग के लिए नए सिरे से टेंडर बुलाए हैं।

Hindi News / Shahdol / मिलर्स ने धान लेने से किया इनकार, गोदामों में रखा है 11 लाख क्विंटल

ट्रेंडिंग वीडियो