scriptपं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में बनेंगे दो एकेडमिक ब्लॉक, 15 लाख से छात्रावास का होगा कायाकल्प, बन रहा गेस्ट हाउस | Patrika News
खास खबर

पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में बनेंगे दो एकेडमिक ब्लॉक, 15 लाख से छात्रावास का होगा कायाकल्प, बन रहा गेस्ट हाउस

प्रबंधन ने बनाई कार्ययोजना, बजट एलॉट होते ही शुरु होगा काम

शाहडोलNov 18, 2024 / 12:01 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. पं एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सितंबर में हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों के साथ ही पूर्व में तैयार किए गए प्रस्तावों पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित छात्रावास के कायाकल्प के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही नवीन परिसर में 8 कमरे के गेस्ट हाउस का कार्य प्रारंभ कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ कमरे तैयार भी हो गए हैं। इसके अलावा पीएम ऊषा योजना के तहत स्वीकृत राशि से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। बजट आवंटन होने के साथ ही अन्य निर्माण कार्य के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर आवश्यक उपकरण व सामग्री की व्यवस्थाएं भी बनाई जाएगी। इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

शोध के लिए तैयार होगी सेंट्रलाइज लैब
नवीन परिसर में सेंट्रलाइज लैब तैयार करना प्रबंधन की प्राथमिकता में शामिल है। इस लैब के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में विशेषतौर पर शोध कार्य में लगने वाले उपकरण शामिल किए गए हैं, जिससे आगामी दिनों में सभी विभागों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

दोनों कैम्पस में निर्माण की कार्य योजना तैयार
विश्वविद्यालय प्रबंधन की माने तो दोनो कैम्पस में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। पीएम ऊषा योजना के तहत विवि में अधोसंरचना विकास के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। प्रबंधन को बजट उपलब्ध होने का इंतजार है। बजट उपलब्ध होने के साथ ही प्रबंधन आवश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ कराएगा।
दोनों कैम्पस में बनेंगे एकेडमिक ब्लॉक
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में एकेडमिक ब्लॉक बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें पुराने परिसर के कॉमर्स विभाग का भवन जर्जर हो गया है। यहां कॉमर्स के साथ ही सोशल डिपार्टमेंट के लिए एकेडमिक ब्लॉक बनाया जाएगा। वहीं नए परिसर में फिशरीज व एग्रीकल्चर विभाग के लिए एकेडमिक ब्लॉक तैयार होगा। साथ ही फिशरीज के लिए नर्सरी, ग्रीन हाउस के साथ ही अन्य आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

इनका कहना है
विवि के नवीन परिसर में गेस्ट हाउस का कार्य प्रारंभ हो गया है। पुराने छात्रावास के कायाकल्प के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। पुराने व नवीन कैम्पस में एकेडमिक भवन के साथ अन्य कार्य की पूरी कार्ययोजना बना ली गई है। पीएम ऊषा योजना के तहत स्वीकृत राशि मिलने के साथ ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
प्रो. रामशंकर, कुलपति पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय

Hindi News / Special / पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में बनेंगे दो एकेडमिक ब्लॉक, 15 लाख से छात्रावास का होगा कायाकल्प, बन रहा गेस्ट हाउस

ट्रेंडिंग वीडियो