भीमगढ़ बांध की नहर 40 वर्ष पुरानी है। इसमें वर्षों से लाइनिंग का काम नहीं हुआ है। नहर के गेट का मेंटनेंस ई एण्ड एम विभाग करता है, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया, जिससे पानी का दबाव बढऩे से पुन: नहर फूटी है। अब 15 फीट क्षतिग्रस्त हिस्से में सीमेंटीकरण किया जाएगा।
श्रीराम बघेल, एसडीओ, सिंचाई विभाग सिवनी
इनका कहना है –
नहर मरम्मत के बाद 300 क्यूसेक दांयी तट नहर में पानी छोड़ा गया था। 24 घंटे बाद फिर नहर फूटने की सूचना पर पानी बंद किया गया है। अब कम से कम दो-तीन दिन तो काम चलेगा। तब ही नहर शुरु होने की संभावना है।
उदयभान मर्सकोले, एसडीओ, भीमगढ़ बांध