scriptनगर विकास के मुद्दे पर नजर आई महिला पार्षदों की चुप्पी | Patrika News
सिवनी

नगर विकास के मुद्दे पर नजर आई महिला पार्षदों की चुप्पी

– भाजपा पार्षद दल के नेता ने महिला पार्षदों से कहा कुछ तो बोलो
– नगर पालिका के विशेष सम्मिलन में दो एजेंडे पर हुई चर्चा, बनी सहमति

सिवनीOct 01, 2024 / 06:56 pm

sunil vanderwar

नगर पालिका के विशेष सम्मिलन का आयोजन।

नगर पालिका के विशेष सम्मिलन का आयोजन।

सिवनी. नगर पालिका के 24 वार्डों के विकास और जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिकों ने महिला-पुरुष प्रत्याशियों को वोट देकर पार्षद बनाया, लेकिन कुछ चुने हुए पार्षद नगर विकास और जनता के मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। ऐसी ही स्थिति सोमवार को सिवनी नगर पालिका परिषद के विशेष सम्मिलन की बैठक के दौरान नजर आई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, उपाध्यक्ष डॉली डागोर, सीएमओ आरके कुर्वेती, सभी वार्ड पार्षद, इंजीनियर व विभिन्न शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर पालिका कार्यालय में दो अहम एजेंडे पर चर्चा कर निर्णय लिया जाना था। जिसमें पहला एजेंडा नगर पालिका के विभिन्न कार्यों के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, इलेक्ट्रिशियन, उच्च कुशल, अद्र्धकुशल, अकुशल श्रमिक, सफाईकर्मी एवं जप्रदाय में आउटसोर्स से रखे जाने के विषय में निकाली गई ऑनलाइन निविदा एवं उसके दर की स्वीकृति के सम्बंध में चर्चा कर निर्णय लिया जाना था। दूसरा एजेंडा में शासन के निर्देश अनुसार नगरीय क्षेत्र में गीता भवन स्थापना के सम्बंध में विचार कर निर्णय लेना था।

बैठक में पार्षदों ने मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सफाई कर्मियों की व्यवस्था में बदलाव की उम्मीद जताई। कहा गया कि आउटसोर्स से जिन कर्मियों को रखा जाना है, उनको यह बात स्पष्ट कर दी जाए कि उन्हें कीचड़ सफाई, घास छिलाई या जो काम उन्हें दिए जाने हैं, वे किए जाएं। क्योंकि सफाईकर्मी कई काम को करने से हाथ खड़े कर देते हैं। इससे व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी कहा कि शहर की सफाई और जो काम प्राथमिकता में हैं, उनको करने के लिए जो बेहतर हो सकता है, करने में पूरी परिषद सहयोगी बने। साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी मंदिरों व आसपास की सफाई में पार्षदों से सहयोगी बनने को कहा है। एजेंडे की चर्चा के दौरान अधिकांश समय पुरुष पार्षद ही कुछ बिंदुओं को लेकर अपनी आपत्ति परिषद के सामने उठाते रहे। इसी दौरान एक बार तो भाजपा समर्थित पार्षदों ने सहमति देने के लिए परिषद से 10 मिनट आपस में चर्चा का समय भी मांगा। जिस पर परिषद की अनुमति से अलग कक्ष में भाजपा समर्थित पार्षदों ने चर्चा किया और सहमति और अपनी शंकाओं से परिषद को अवगत कराया।

बैठक के दौरान पुरूष पार्षद बार-बार उठकर माइक लेकर अपनी बात कहते नजर आए। लेकिन उनके सामने की कुर्सियों पर बैठीं महिला पार्षदों की अधिकांश समय चुप्पी साधे रहीं। इस पर भाजपा पार्षद दल के नेता ज्ञानचंद सनोडिया ने सामने बैठीं महिला पार्षदों से कहा कि महिला पार्षद भी तो कुछ बोलें, क्या सिर्फ बैठने आई हैं। किसी बिंदु पर यदि कोई आपत्ति है या कोई शंका है, तो आप भी अपनी बात कहिए। लेकिन तब भी महिला पार्षदों ने मुस्कुरा कर बात को टाल दिया। वहीं अधिकांश महिला पार्षदों के साथ उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति नजर आई।

पड़ोसी जिलों में होती है आठ घंटे सफाई
बैठक के दौरान पार्षद संजय भलावी ने सफाईकर्मियों को रखे जाने के एजेंडे पर चर्चा के दौरान कहा कि पड़ोसी जिला नागपुर व कई और जगहों पर सफाईकर्मी आठ घंटे काम करते हैं, लेकिन सिवनी में ऐसा नहीं हो रहा है। दूसरे शहर और सिवनी की सफाई व्यवस्था में कितना अंतर है, इस बात को देखना और समझना चाहिए। इस मामले में ध्यान नहीं दिए जाने के लिए सीएमओ को भी जिम्मेदार ठहराया। कहा कि व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नियम और निर्देशों के पालन का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।06:22 PM

Hindi News / Seoni / नगर विकास के मुद्दे पर नजर आई महिला पार्षदों की चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो