scriptकैफे में ब्लास्ट से सनसनी, बम की तरह फटी कॉफी मशीन, 4 घायल | mp news Sensation due to blast in cafe coffee machine explode like bomb 4 people injured | Patrika News
सिवनी

कैफे में ब्लास्ट से सनसनी, बम की तरह फटी कॉफी मशीन, 4 घायल

mp news: रविवार को कैफे में ग्राहकों की भीड़ थी तभी कॉफी मशीन में ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट की आवाज से इलाके में फैली दहशत…।

सिवनीDec 29, 2024 / 05:57 pm

Shailendra Sharma

seoni
mp news: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक कैफे में ब्लास्ट होने से सनसनी फैल गई। कॉफी शॉप में जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त वहां पर रविवार होने के कारण ग्राहकों की भीड़ थी। इस ब्लास्ट में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए शुरुआत में लग रहा था कि कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है लेकिन बाद में पता चला कि ब्लास्ट कॉफी मशीन में हुआ था।
घटना शहर के ज्यारत नाका इलाके की है। जहां रविवार को स्ट्रीट कॉफी शॉप में कॉफी की मशीन में ब्लास्ट हो गया। कॉफी मशीन में ब्लास्ट होते ही तेज धमाका हुआ और धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। ब्लास्ट के समय कैफे में ग्राहक मौजूद थे जिसके कारण 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

भोपाल से हैदराबाद जाना होगा आसान और सस्ता, नए साल में मिलने वाली है ये सुविधा



कैफे में जैसे ही ब्लास्ट हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को कैफे से निकालकर अश्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शुरूआती जांच में पता चला है कि कॉफी मशीन के सिलेंडर का प्रेशर बढ़ने के कारण उसमें ब्लास्ट हुआ है।

Hindi News / Seoni / कैफे में ब्लास्ट से सनसनी, बम की तरह फटी कॉफी मशीन, 4 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो