Health: जिला अस्पताल में किया गया आग लगने का मॉक ड्रिल
जिला अस्पताल में किया गया आग लगने का मॉक ड्रिल
सिवनी. उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के बाद अस्पताल अलर्ट हो गए हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को दोपहर फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कर्मचारियों को आग लगने पर बचाव के तरीके सिखाए गए। साथ ही स्टाफ को अग्निशमन यंत्र से बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। स्टाफ को बताया गया कि सतर्कता और सुरक्षापूर्वक आग से लडकऱ जानमाल से बचाव किया जा सकता है। एसएनसीयू, एनआरसी, पीआईसीयू, चाइल्ड वार्ड में अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन हेतु मॉकड्रिल किया गया। सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि वार्ड में आपदा प्रबंधन एवं आग से होने वाली दुर्घटना से बचाव और रोकथाम हेतु फायर फाइटिंग सिस्टम की क्रियाशीलता, निकास की व्यापक योजना को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल एवं आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग डॉ. ललित मर्शकोले, महेंद्र डहेरिया सहित अन्य ने दिया। मॉक ड्रिल के दौरान आरएमओ डॉक्टर विनोद दहायत, एसएनसीयू नोडल डॉ. पारस पटेरिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Hindi News / Seoni / Health: जिला अस्पताल में किया गया आग लगने का मॉक ड्रिल