scriptHealth: जिला अस्पताल में शिशु सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ | Health Child safety week inaugurated in the district hospital | Patrika News
सिवनी

Health: जिला अस्पताल में शिशु सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

नवजात शिशु को जन्म के बाद पूरी सुरक्षा का अधिकार है।

सिवनीNov 27, 2024 / 03:41 pm

ashish mishra


सिवनी. जिला अस्पताल के नवजात शिशु इकाई में ‘राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह’ का शुभारंभ किया गया। जिसकी थीम ‘सुरक्षा, गुणवत्ता और पोषण देखभाल प्रत्येक नवजात शिशु का जन्म सिद्ध अधिकार’ है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.राजेश्वरी कुशराम ने बताया कि नवजात शिशु को जन्म के बाद पूरी सुरक्षा का अधिकार है। इसके लिए शासन एवं प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है, लेकिन शिशुओं के परिजनों की भी जवाबदारी है कि वह अपने नवजात शिशु को स्वस्थ रखने में मददगार बनें। जन्म के बाद 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। ठण्ड के मौसम और इन्फेक्शन से बचाएं और जरूरत अनुरूप चिकित्सा सलाह लेते रहें। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम ने स्वस्थ्य मां स्वस्थ्य बच्चा के विकास एवं माता के संतुलित पोषण आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। इसी तरह डॉ. ज्योति झारिया ने स्तनपान एवं बच्चे को संक्रमण एवं बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान ने बताया कि सुरक्षित नवजात के लिए सुरक्षित मां का होना भी जरूरी है। मां को पोषण, टीकाकरण और खान-पान तथा आराम पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जिला मीडिया अधिकारी शांति डहरवाल के द्वारा स्तनपान के मुख्य चार संदेश बताए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शिशुओं एवं मां को विशेष चिकित्सकीय सुरक्षा प्रदान कर शिशु सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में योगदान देने की अपील की है।

Hindi News / Seoni / Health: जिला अस्पताल में शिशु सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो