सबसे सस्ता लैपटॉप लाने पर काम –
जियो बुक की कीमत घटाने के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर प्रयोग किया जा रहा है। यह 11 एनएम का चिपसेट है। इसमें बिल्ट-इन 4जी एलटीई मॉडम आता है। इससे जियो बुक लैपटॉप में सेल्यूलर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
इस तरह होंगे जियो बुक के फीचर –
डिस्प्ले: 1366 गुणा 768 पिक्सल का रेजॉल्यूशन होगा।
कनेक्टिविटी: मिनी एचडीएमआइ कनेक्टर, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, थ्री-एक्सिस ऐक्सेलरामीटर व क्वालकॉम ऑडियो चिप मिलेगी।
ऐप्स: जियो स्टोर, जियो मीट, जियो पेजेज जैसे ऐप्स भी होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, टीम्स, एज जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
ऐप्स: जियो स्टोर, जियो मीट, जियो पेजेज जैसे ऐप्स भी होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, टीम्स, एज जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
दो मॉडल: जियो बुक में दो मॉडल हो सकते हैं। पहला 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।
कीमत: जियो बुक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि यह सबसे सस्ता हो सकता है।
लॉन्चिंग जल्द: जियो बुक को बनाने का काम सितंबर, 2020 में ही शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि 2021 की पहली छमाही तक पूरा हो जाएगा। जुलाई-अगस्त तक इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है। यह दिवाली से पहले लॉन्च हो सकता है।