scriptSawai Madhopur: शराब छुड़ाने की दवा पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो सगे भाइयों की मौत | Two brothers died due to alcohol de-addiction medicine in Bamanwas of Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: शराब छुड़ाने की दवा पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो सगे भाइयों की मौत

शराब की लत छुड़ाना दो भाइयों को भारी पड़ गया। परिजनों का दावा है कि दोनों सगे भाइयों की मौत दवाई पीने के बाद हुई है।

सवाई माधोपुरNov 25, 2024 / 02:25 pm

Anil Prajapat

Two brothers died
बामनवास। शराब की लत छुड़ाना दो भाइयों को भारी पड़ गया। समीपवर्ती पिपलाई ग्राम पंचायत के लाकड़ी वाली ढाणी में एक देवस्थान पर शराब छुड़ाने की दवाई पीते ही दो भाइयों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, इस सबंध में परिजनों ने कोई भी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। ऐसे में पुलिस की ओर से मर्ग दर्ज की गई है।
चिकित्सकों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि परिजनों का दावा है कि दोनों सगे भाइयों की मौत दवाई पीने के बाद हुई है। जानकारी के अनुसार पिपलाई की लाकड़ी वाली ढाणी में नाग देवता के स्थान पर पिछले छह माह से एक जने की ओर से लोगों को मदिरा छुड़ाने की दवाई दी जाती है।
मंडावरी थाना अंतर्गत ग्राम खुर्रा की धोली पाड़ निवासी विजय उर्फ विजेंद्र (25) तथा करण (23) पुत्र हनुमान नाथ सपेरा को परिजन यहां मदिरा छुड़ाने की दवा दिलाने लाए थे। देवस्थान पर सुबह करीब 12:30 बजे दोनों भाइयों को दवा पिलाई गई। इसके बाद परिजन वाहन से वापस गांव के लिए रवाना हो गए। रास्ते में हालत बिगड़ने पर दोनों को वापस देवस्थान पर लाकर छोड़ दिया गया।

दवा पीने से ही बिगड़ी तबीयत

परिजनों का कहना था कि दवा पीने से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है। इस दौरान दोनों भाइयों को करीब आधे घंटे से अधिक समय तक जमकर उल्टियां हुई। तब तक वहां से सभी लोग लौट चुके थे। केवल दवा देने वाला व्यक्ति ही मौजूद था। दोनों की मौत होने पर उन्होंने वहीं से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बामनवास पुलिस ने शनिवार शाम को दोनों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने से किया इनकार

रविवार सुबह देर तक चली कशमकश के बाद परिजनों की ओर से इस मामले में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराए जाने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। थाने के एएसआई अब्दुल खालिक ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी तरह का मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। इधर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र मीणा का कहना है कि दोनों की विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें

महाराणा प्रताप के वंशजों में टकराव के बीच विश्वराज सिंह का खून से राजतिलक; 21 तोपों की दी सलामी

दोनों अविवाहित थे

दोनों मृतक सहित कुल आठ भाई थे। इनमें से मृतक युवक बड़े ही बड़े थे। दोनों अविवाहित थे। मृतकों के जीजा वीरु नाथ ने बताया कि दोनों भाई शराब पीने के आदी होने की वजह से उनको दवा दिलाने के लिए लाए थे। नींबू की शिकंजी जैसी सफेद दवा पिलाई गई। इसके बाद हुई उल्टी को उन्होंने दैवीय प्रभाव समझा। लेकिन इस बीच दोनों की मौत हो गई।

Hindi News / Sawai Madhopur / Sawai Madhopur: शराब छुड़ाने की दवा पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो सगे भाइयों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो