नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
केन्द्र सरकार की इस खरीद का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उपज के मूल्य के लिए किसी अफसर व कर्मचारी के आगे चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी।किसानों को यह करना होगा
किसान किसी भी ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टोकन पर तारीख व मंडी का नाम रहेगा। इसे दिखाकर संबंधित मंडी में गेहूं बेच सकते हैं। केन्द्र पर दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वे नि:शुल्क पंजीयन करेंगे। माना जा रहा है कि मार्च या अप्रेल में पंजीयन शुरू हो जाएगा।शराब छुड़ाने की दवा पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, दो सगे भाइयों की मौत
पिछले साल 125 रुपए मिला था अतिरिक्त बोनस
पिछली बार राजस्थान सरकार ने प्रति क्विंटल 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया था। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार कम से कम 125 रुपए के बोनस की घोषणा कर देगी तो किसान का गेहूं 2550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकेगा। बोनस की घोषणा ज्यादा होने पर ज्यादा दर पर गेहूं बिक सकता है।महाराणा प्रताप के वंशजों में टकराव के बीच विश्वराज सिंह का खून से राजतिलक; 21 तोपों की दी सलामी
इनका कहना है…
सरकार ने गेंहू की खरीद दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। किसान ई मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टोकन पर तारीख व मंडी का नाम रहेगा। इसे दिखाकर संबंधित मंडी में गेहूं बेच सकते हैं। गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी।-रूपसिंह मीणा, मैनेजर, एफसीआई, सवाईमाधोपुर