इसी प्रकार बालेर रोड पर स्टेट हाइवे के बीच बाइक खड़ी कर जाम लगा दिया। विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट पर आमदा हो गए। इस पर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। मौके से दो बाइक जब्त की है।
हैड कांस्टेबल संदीप चौधरी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आशीष (18)पुत्र जयसिंह जाट, धर्मेन्द्र (23)पुत्र जुगराज जाट,नरेन्द्र (18) पुत्र हनुमान जाट निवासी रेड़ावद तथा श्रीकांत (22) पुत्र कल्लाराम जाट निवासी भूलनपुर है। आरोपियों के खिलाफ कस्बा निवासी उमाशंकर शुक्ला व लोकेश तिवाड़ी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें
New Year Party के लिए MDMA की तस्करी, 12 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ तीन युवक गिरफ्तार
उन्होंने प्राथमिकी में बताया कि रात करीब 10 बजे नशे में धुत दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक शुक्ला तिराहे पर आए। उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बाद में एक होटल व मकानों पर पथराव करने लग गए। विरोध किया तो अभद्रता करने लगे। बाद में चारों आरोपी स्टेट हाइवे पर बालेर रोड बस्सी मोहल्ले में पहुंच गए। वहां हाइवे के बीचों बीच बाइक खड़ी कर जाम लगा दिया। बाद में लोकेश तिवाड़ी की दुकान में जबरन घुसने लगे। उसके मना करने पर एलानियां धमकी देने लगे। इस पर गुस्साए ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर धुनाई की। यह भी पढ़ें
गैस पाइपलाइन में धधक उठी आग, मचा हडकंप; जेल में बंद कैदियों की अटकी सांसें, 5 झुलसे
दो दर्जन से अधिक थी लोगों की संख्या
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि करीब दो दर्जन से अधिक युवक बाइकों पर सवार होकर खण्डार व बहरावण्डा खुर्द कस्बे में हुटिंग कर उत्पात मचा रहे है। सूचना पर बहरावण्डा खुर्द में पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी वहां से भाग छूटे। पुलिस ने उन्हें तलाश किया, लेकिन वे नहीं मिले। बाद में उनमें से चार आरोपियों ने खण्डार कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से उन्हें गिरफ्तार किया।