पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं मामले
बारिश के कारण सफारी के दौरान पर्यटक वाहनों के कीचड़ या पानी में फंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व में एक बार जोन तीन और जोन आठ में भी कैंटर फंस चुका है। एक बार तो जोन तीन में एक कैंटर कीचड़ में फंस गया था और पास से बाघिन गुजर गई थी।Rajasthan Monsoon: राजस्थान में यहां 20 दिन से कलकल बह रही ये नदी, 10 साल बाद रपट पर आया पानी
बारिश के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त होने के कारण बाहरी जोनों में बुधवार तक सफारी पर रोक लगाई गई है। अगर बारिश होती है तो इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।–प्रमोद धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथभौर बाघ परियोजना।