आषाढ़ की रिमझिम विदाई से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.5 डिसे रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को भी जिले में लोकल सिस्टम सक्रिय रहने तथा जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
पांच दिन बाद हुई बारिश से नागौद, सोहावाल रैगांव क्षेत्र की धरती तर हो गई। इससे फसलों को राहत मिली है। बिरसिंहपुर एवं कोटर क्षेत्र से अभी भी बादल रूठे हुए हैं। मौसम की बेरुखी से मझगवां एवं रामपुर बाघेलान विकासखंड में सूखे के हालात बनते जा रहे हैं। क्षेत्र के जिन किसानों ने सोयाबीन एवं उड़द की बोवनी कर दी है, एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण फसलें मुरझाने लगी हैं। किसानों का कहना है कि यदि दो तीन दिन में तेज बारिश नहीं हुई तो बोई गई फसल बर्बाद हो जाएगी।