scriptबोर्ड परीक्षा: 44 हजार परीक्षार्थियों के लिए गए 91 परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव | Patrika News
खास खबर

बोर्ड परीक्षा: 44 हजार परीक्षार्थियों के लिए गए 91 परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव

जिले में 9 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील

सतनाNov 08, 2024 / 08:48 am

Ramashankar Sharma

deo office

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने सतना जिले में हायर सेकण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा के लिए केन्द्रों का परीक्षण कर 91 परीक्षा केन्द्र बनाए जाने का प्रस्ताव मंडल को भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए कुल 44411 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं। इन विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए मंडल के मानकों के अनुसार सतना जिले में कुल 91 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से 11 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और 9 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से बताया गया है कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्र उन्हें बनाया गया है जहां नजदीक में थाना नहीं है और पूर्व में कभी कोई घटना परीक्षा के दौरान हुई थी। अति संवेदनशील केन्द्र उन्हें बनाया गया है जहां निजी विद्यालयों को केन्द्र बनाया गया है।
दो केन्द्र हटाए गए

पिछले वर्ष कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से इस वर्ष दो परीक्षा केन्द्रों को हटा दिया गया है। एक परीक्षा केन्द्र विवेकानंद उमावि मैहर है। इस निजी विद्यालय के प्रबंधन ने अपने यहां व्यवस्थाएं न होने का हवाला दिया था। इसी तरह से गुड़ुहूरू उमावि को छात्र संख्या कम होने से केन्द्र नहीं बनाया गया। शासकीय उमावि अमदरा की भवन समस्या को देखते हुए इसे बदल कर अमदरा स्थित निजी विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
त्यौंधरी बना नया केन्द्र

डीईओ कार्यालय ने इस साल त्यौधरी उमावि को नये परीक्षा केन्द्र बनाए जाने का प्रस्ताव मंडल को भेजा है। त्यौंधरी में परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की अनुशंसा स्थानीय विधायक ने की थी।
विलंब से गया प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार जिले से परीक्षा केन्द्र बनाने का प्रस्ताव 21 अक्टूबर तक मंडल मुख्यालय में भेज दिया जाना चाहिए था। लेकिन डीईओ कार्यालय की लापरवाही के कारण प्रस्ताव समय पर नहीं जा सका था। इसे लेकर मंडल सचिव ने आपत्ति जाहिर करते हुए कलेक्टर को पत्र लिख कर परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव चाहा था।

Hindi News / Special / बोर्ड परीक्षा: 44 हजार परीक्षार्थियों के लिए गए 91 परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो