scriptरेत माफिया ने भी बनाया खनिज पोर्टल फर्जी ट्रांजिट पास से रेत कारोबार | Sand mafia made sand business from mineral portal fake transit pass | Patrika News
सतना

रेत माफिया ने भी बनाया खनिज पोर्टल फर्जी ट्रांजिट पास से रेत कारोबार

खनिज अफसरों ने ही पकड़ा बड़ा घोटाला, क्यूआर काड स्कैन करते ही खुली पोल

सतनाAug 10, 2021 / 11:35 am

Hitendra Sharma

mining.jpg

सतना. खनिज महकमे ने जिले में बड़ा घोटाला पकड़ा है। अभी विभाग ने पन्ना जिले के स्टॉक और खदान की ईटीपी बंद कर रखी है। ऐसे में खनिज माफिया ने फर्जी पोर्टल बनाकर सरकार के समानांतर नकली ईटीपी से रेत का कारोबार शुरू कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इसकी वृहद जांच शुरू की है। पन्ना की ओर से आ रहे रेत के दो ट्रकों को खनिज महकमे की टीम ने 3 अगस्त को रोका था।

Must See: गुड न्यूजः इन्फोसिस ने प्रदेश के युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर

ट्रक चालकों से रेत परिवहन के कि मांगे गए तो उनके पास ईटीपी (electronic transit pass) नहीं मिला। चालकों ने यूरेका माइंस एंड मिनरल के नाम पर पन्ना जिले के बहेरा में चल रहे रेत के स्टॉक का गेट पास दिखाया, लेकिन वैधानिक दस्तावेज न होने से ट्रकों की जब्ती बनाकर टीम ने वाहन नागौद थाने में खड़ा करा दिया।

Must See: सांसद, विधायकों को एक से अधिक पेंशन क्यों – हाईकोर्ट

क्यूआर काड स्कैन करते हा खुली पोल
जिला खनिज अधिकारी जब प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने वाले थे, तभी वाहन मालिक जिला खनिज अधिकारी सत्येन्द्र सिंह के पास पहुंचा और कहा कि उसके पास ईटीपी है। इस पर अधिकारी ने ईटीपी क्रमांक पोर्टल पर डाला तो वहां नहीं दिखा। इसके बाद ईटीपी में बने क्यूआर कोड को स्कैन किया। आए कोड स्कैन होते ही अधिकारी के सामने संबंधित ट्रक नम्बर और ईटीपी खुल गई। खनिज अधिकारी के सामने जैसे ही ईटीपी खुली तो पाया कि यह खनिज पोर्टल की लिंक ही नहीं है। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि कोई सरकारी खनिज पोर्टल के समानांतर खुद का पोर्टल बनाकर फर्जी ईटीपी जारी कर रहा था।

Must See: टीचर बनने में युवाओं की रुचि बीएड एडमिशन के लिए 47 हजार पंजीयन

पोर्टल पर उल्लेख नहीं
ट्रक रोकने के बाद खनिज अधिकारी ने जब ई-खनिज पोर्टल पर दोनों वाहनों के नंबर डाले तो इन नंबरों से कोई ईटीपी जारी होना नहीं मिला। लिहाजा, अवैध परिवहन का मामला मानते हुए कार्रवाई शुरू की गई।

बंद मिली मेन ईटीपी
जब पन्ना स्थित संबंधित रेत खदान की फर्जी ईटीपी की जानकारी पन्ना के खनिज अधिकारी से दी तो पता चला कि
जिस स्टॉक से रेत लाई जा रही थी, वहां की ईटीपी बंद है।

Hindi News / Satna / रेत माफिया ने भी बनाया खनिज पोर्टल फर्जी ट्रांजिट पास से रेत कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो