रीवा जिले के ग्राम मिसिरगवां पोस्ट मऊगंज निवासी शिवलाल साकेत अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दर्शन करने ५ मार्च को मैहर गए थे। दर्शन के बाद जब सभी लौटे तो सीढ़ी के पास दुकानों से खरीदारी करते वक्त उनकी बेटी आशिकी साकेत (7) लापता हो गई। अरकंडी चौकी में सूचना देने पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का अपराध कायम करते हुए बालिका की तलाश शुरू की। खास बात यह है कि अब तक फिरौती संबंधी कोई कॉल नहीं आई।
चित्रकूट हत्याकांड के बाद अपहरण के मामलों में पुलिस गंभीरता बरत रही है, लेकिन आशिकी अपहरणकांड में 15 दिन बाद भी सफलता नहीं मिलने से पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। मामले में एसटीएफ के अलावा जोन के सायबर एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारियों की एक टीम अलग से काम कर रही है। घटना से जुड़े तथ्य सामने आने पर उप्र की ओर कई पुलिस पार्टियां रवाना की गई थीं, जो खाली हाथ लौटी हैं।
अपहृत आशिकी की तलाश के बीच कटनी तिराहा के सीसीटीवी कैमरे में एक फुटेज सामने आया। आशिकी एक युवक के साथ जाते दिखाई दे रही है। इस युवक ने चेहरे पर गमछा डाल रखा है। संदेही की तस्वीर पीडि़त परिवार के सदस्यों को दिखाई गई पर किसी ने उसे पहचाना नहीं। अब पुलिस तस्वीर के आधार पर जांच में जुटी है।
गौतम सोलंकी, एडिशनल एसपी