बाणसागर बांध सोन नदी पर बना है और इसमें सोन नदी, जोहिला नदी, महानदी और मरार नदी का पानी आता है। पिछले वर्ष आठ सितम्बर को पूरे 18 गेट खोल गए थे। बताया गया है कि इस साल जल स्तर बढऩे की संभावना के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह आठ बजे डेम के दस गेट दो-दो मीटर तक खोल दिए गए। इसके बाद सुबह नौ बजे बांध का जल स्तर एक सेंटीमीटर और बढ़ गया, लेकिन दस बजे के बाद जल स्तर घटना शुरू हो गया और दोपहर तीन बजे तक डेम का जल स्तर 341.39 मीटर हो गया।
गेट खोलने के पूर्व प्रबंधन ने गुरुवार रात को ही सतना, शहडोल, सीधी और रीवा के कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया था। बाणसागर बांध से संबंधित बाणसागर, सिलपरा, झिन्ना तथा टोंस विद्युत यूनिट से बिजली उत्पादन की चारों यूनिट शुरू हो गई हैं। बताया गया है कि इन दिनों बाणसागर बांध में पांच हजार क्यूमेक्स पानी की आवक है और 4438.21 क्यूमेक्स फ्लो है। दस गेट खुलने बाद सोन में 4114.93 क्यूमेक्स पानी जा रहा है।
12 सितंबर
सुबह आठ बजे 341.00 मीटर
दोपहर 12 बजे 341.08 मीटर
सायं चार बजे 341.12 मीटर
रात्रि आठ बजे 341.16 मीटर 13 सितंबर
सुबह आठ बजे 341.42 मीटर
दोपहर 12 बजे 341.42 मीटर
सायं चार बजे 341.37 मीटर
2019 341.42 मीटर
2018 341.64 मीटर
2017 338.72 मीटर
2016 341.42 मीटर
2015 338.12 मीटर
2014 340.15 मीटर
2013 341.62 मीटर