scriptसंभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, कहा- गोली मारने के बाद सड़क के किनारे कर दिया… | Sambhal jama masjid violence family accused police officer of killing amid survey dispute | Patrika News
सम्भल

संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, कहा- गोली मारने के बाद सड़क के किनारे कर दिया…

Sambhal Jama Masjid Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सम्भलNov 25, 2024 / 02:16 pm

Swati Tiwari

Sambhal Jama Masjid Violence: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीड़भाड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। इसके बाद वहां पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस की तरफ से भी आंसू गैस के गोले दागे गए और फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा गया। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रोने वालों की संख्या पांच हो गई है। 

रविवार को भड़की थी हिंसा

रविवार की सुबह डीएम- एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करना पहुंची थी। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की  तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी होने के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि इस हिंसा में नोमान, बिलाल और नईम की मौत हुई है। दो अन्य की शिनाख्त कैफ और अयान के तौर पर की गई है।

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

मीडिया चैनल से बात करते हुए मृतक के पिता ने कहा कि मेरा तो बच्चा चला गया मैं क्या बात करूंगा। मुझे पैसे नहीं चाहिए। मेरे अल्लाह का दिया हुआ सब कुछ मेरे पास है। मुझे बदला चाहिए। जिसने मेरे बेटे को मारा है, मैं उसे गोली मार दूंगा। पुलिस ने ही उसे गोली मारी है। वहीं बिलाल के छोटे भाई का कहना है कि सीओ अनुज चौधरी ने मेरे भाई पर निशान लगाकर गोली चलाई। मृतक नईम अहमद की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बिलखते हुए उन्होंने बताया कि वह कुछ सामान लेने बाहर गया था। उसकी बुलेट भी यहीं घर के बाहर खड़ी है। पुलिसवालों ने गोली मार दी। वो तो मस्जिद से काफी दूर था। करीब 150-200 कदम दूर खड़ा था। नईम की मां का कहना है कि गोली मारने के बाद पुलिसवालों ने उसके बेटों की लाश सड़क के किनारे कर दिया। 
यह भी पढ़ें

संभल विवाद में 4 लोगों की मौत, इंटरनेट-स्कूल सब बंद, उपद्रवियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई

मंगलवार तक बंद रहेगा इंटरनेट 

इस हिंसा के बाद संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। इसके अलावा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। 

Hindi News / Sambhal / संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, कहा- गोली मारने के बाद सड़क के किनारे कर दिया…

ट्रेंडिंग वीडियो