scriptअजब गजब: अब देश में हाेगी शाैचायल सजाने की प्रतियाेगिता, ईनाम राशि जान हैरान रह जाएंगे आप | Toilets to Decorate in up | Patrika News
सहारनपुर

अजब गजब: अब देश में हाेगी शाैचायल सजाने की प्रतियाेगिता, ईनाम राशि जान हैरान रह जाएंगे आप

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की आेर से कराई जा रही इस प्रतियाेगिता में देश का हर परिवार ले सकता है हिस्सा, शाैचालय काे सजाने के बाद अपलाेड करनी है फाेटाे

सहारनपुरJan 06, 2019 / 12:25 pm

shivmani tyagi

saharanpur

toilet

क्या आपका शाैचालय साफ है ? क्या आपने अपने शाैचालय काे सजाया है ? पहली बार सुनने में यह वाक्य आपकाे अजीब लग सकते हैं लेकिन एेसा हाे सकता है कि कल आपकाे पड़ाेसी का शाैचालय फूल मालाआें से सजा हुआ मिलेगा।
दरअसल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार शाैचालय बनवाने के बाद अब शाैचालय सजाने की प्रतियाेगिता कराने जा रही है। यह प्रतियाेगिता पहले जिला स्तर पर हाेगी आैर फिर जीतने वाले प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय प्रतियाेगिता में हिस्सा लेंगे। इसके बाद इस प्रतियाेगिता काे देश स्तर भी कराए जाने का प्राेग्राम है।
इस प्रतियाेगिता की खास बात यह है कि इसमें ग्रामीण परिवेश में रहने वाले परिवाराें के साथ-साथ कस्बे आैर सिटी के साथ-साथ मैट्राे सिटी में रहने वाले परिवार भी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियाेगिता के तहत इन परिवाराें काे अपने-अपने शाैचालयाें काे रचनात्मक ढंग से सजाने का माैका मिलेगा। इस प्रतियाेगिता में शामिल हाेने भी बेहद आसान है। आपकाे अपने शाैचालय की साफ सफाई के साथ-साथ उसकी की बाहरी साज सज्जा के फाेटाे लेकर उन्हे स्वच्छ भारत मिशन के पाेर्टल पर अपलाेड करना हाेगा आैर यह फाेटाे अपलाेड हाेते ही आप प्रतियाेगिता में प्रतिभागी बन जाएंगे। इसी पाेर्टल पर अपलाेड हुए फाेटाें के अनुसार इस प्रतियाेगिता के जीतने वाले प्रतियाेगियाें की सूची जारी की जाएगी।
डीपीआरआे सतीश कुमार ने पूछने पर बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की आेर से 31 जनवरी काे यह प्रतियाेगिता शुरु हाेगी। इस प्रतियाेगिता में शाैचालय की रंगाई पुताई के साथ-साथ संदेश देती रचनाआें काे प्रमुखता दी जाएगी। इस तरह पहले जिला स्तर पर सबसे सुंदर शाैचालय सजाने वाले परिवाराें काे सम्मानित किया जाएगा आैर फिर यह परिवार प्रदेश स्तरीय प्रतियाेगिता में शामिल हाेंगे। इसी तरह से यह प्रतियाेगिता फिर प्रदेश स्तर पर हाेगी जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलाें से शामिल हाेने वाले परिवाराें काे सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह से यह प्रतियाेगिता बाद में देश स्तर पर भी हाेगी।

Hindi News / Saharanpur / अजब गजब: अब देश में हाेगी शाैचायल सजाने की प्रतियाेगिता, ईनाम राशि जान हैरान रह जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो