scriptKitty Party : किट्टी पार्टी में 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक को लेकर महिलाओं में मारपीट, FIR दर्ज | Fight over cold drink at kitty party in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Kitty Party : किट्टी पार्टी में 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक को लेकर महिलाओं में मारपीट, FIR दर्ज

Kitty Party : एक महिला अपने साथ बच्चे को लाई थी। इस बच्चे ने कोल्ड ड्रिंक पी ली तो दूसरी महिलाओं ने इस पर तंज कस दिया। इसी को लेकर विवाद हो गया।

सहारनपुरNov 13, 2024 / 03:19 pm

Shivmani Tyagi

Kitty Party In Saharanpur

किट्टी पार्टी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के बीच होता विवाद

Kitty Party : आपने बहुत सी छोटी और हाईप्रोफाइल किट्टी पार्टियों के बारे में सुना होगा लेकिन सहारनपुर की ये किट्टी पार्टी बिल्कुल अलग है। इस पार्टी में महज 20 रुपये कीमत की कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि कहासुनी के बाद महिलाओं में हाथापाई हो गई। इसके बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए और मामले ने तूल पकड़ लिया। घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों पक्षों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया गया। अब इस मामले में सरसावा थाना पुलिस ने एक पक्ष पर गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

एक महिला के साथ आए बच्चे ने पी ली थी कोल्डड्रिंक !

इस पार्टी में विवाद महज 20 रुपये की कोल्डड्रिंक को लेकर हुआ। आप सोच रहे होंगे कि किट्टी पार्टी में 20 रुपये कीमत की कोल्डड्रिंक को लेकर विवाद कैसे हो सकता है ? बताया जाता है कि एक महिला अपने साथ बच्चे को लेकर आई थी। इस बच्चे ने पार्टी के बीच में एक कोल्डड्रिंक एक्सट्रा पी ली। इसी को लेकर दूसरी महिला ने तंज कस दिया। किट्टी पार्टी की ही दूसरी मेम्बर महिला ने कह दिया कि, ” तुम बच्चों को साथ लेकर आती हो, इससे पार्टी का मजा खराब हो जाता है और बच्चे जो भी खाते हैं उसके बिल का भार सभी पर पड़ता है” बस इस महिला का इतना कहना था कि विवाद हो गया। पहले दोनों ओर से कहासुनी हुई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से परिजन भी इस पार्टी में पहुंच गए और फिर जमकर तनतनी हुई।

पुलिस ने दर्ज की FIR

सरसावा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है। मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण की वजह क्या थी इसकी जांच की जा रही है। चश्मदीदों के बयान लिए जाने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पार्टी करके नई इनोवा से निकले छह लड़कें-लड़कियों की मौत, मचा कोहराम

जानिए क्या होती है किट्टी पार्टी

अगर आप सोच रहे हैं कि किट्टी पार्टी क्या होती है तो हम आपको बताते हैं कि ये महिलाओं की पार्टी होती है। इस पार्टी में महिलाएं किसी रेस्त्रा होटल या खाने-पीने के स्थान पर या अपनी सहेली के घर पर जाती हैं। इस पार्टी में गेम और कमेटी के अनुसार अलग-अलग कार्यक्रम हो सकते हैं। किट्टी पार्टी की खास बात ये होती है कि जो भी खाने-पीने का खर्च आता है उसे कुल मेम्बर में डिवाइड कर दिया जाता है, फिर सभी मिलकर उसका भुगतान करते हैं। उदाहरण के तौर पर एक होटल में अगर दस महिलाएं किट्टी पार्टी करती हैं और उनका कुल बिल दस हजार रुपये आता है तो चाहे किसी महिला का व्रत हो चाहे किसी ने कुछ ना खाया हो लेकिन यह रकम सभी में डिवाइड होती है। यानी हरेक महिला को एक हजार रुपये देना होगा। यहां कई बार इस बात को लेकर बाते बन जाती हैं कि पार्टी के दिन अगर किसी महिला का व्रत होता है तो उसे लगता है कि उसने कुछ खाया नहीं, फिर भी बिल पूरा देना पड़ रहा है। सरसावा की इस पार्टी में भी ऐसा ही हुआ। एक महिला अपने साथ बच्चे लाई थी बाकी महिलाएं अपने साथ बच्चे नहीं लाई थी। इस बच्चे ने एक कोल्ड ड्रिंक एक्सट्रा पी ली और बाकी महिलाओं को लगा कि बच्चे के खाने का भुगतान भी उन सभी को करना पड़ेगा।

Hindi News / Saharanpur / Kitty Party : किट्टी पार्टी में 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक को लेकर महिलाओं में मारपीट, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो