अब हर महीने कटेंगे 40 लाख के चालान ( UP News )
अपनी गाड़ी का चालान कटवाने के बाद नगर आयुक्त संजय सिंह ने निगम की टीम को टारगेट दिया कि अब हर महीने 40 लाख रुपये के चालान कैमरों की सहायता से काटे जाए। यानी साफ है कि नगर आयुक्त की स्कॉर्ट गाड़ी के हुए इस चालान का खामियाजा अब नगर वासियों को ही भुगतना पड़ेगा। एक बार फिर से बड़े स्तर पर चालान काटे जाएंगे। नगर निगम और पुलिस की टीम शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी आईसीसी से करते हुए चलान काटेगी।
शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे
नगर निगम की ओर से शहर की सभी प्रमुख सड़कों और सभी कालोनियों में कैमरे में लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी नगर निगम में बने आईसीसी यानी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से होती है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर टीम वहीं से ऑनलाइन चालान कर देती है। अब नगरायुक्त ने इस टीम को नया टारगेट देते हुए कहा है कि हर महीने कम से कम 40 लाख रुपये कीमत के चालान काटने होंगे।