डीआईओएस ने सभी ( Class 12 UP Board ) स्कूलों ( Class 10 UP Board ) के प्रधानाचार्य को नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 के लिए इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर पाए थे। कक्षा 10 और 12 के छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं हो सके थे। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सभी को प्रभावित किया है और वर्तमान विषम परिस्थितियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब परीक्षा फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
विलंब शुल्क के साथ अब परीक्षा फार्म 5 जनवरी तक भरे जा सकेंगे कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी मध्य रात्रि 12:00 बजे तक कर दी गई है। पंजीकृत अभ्यार्थियों की फोटो युक्त नामावली व उससे संबंधित प्रपत्र डीआईओएस कार्यालय से 10 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। मध्यमिक शिक्षा परिषद के इस कदम से उन छात्र-छात्राओं के चेहरों पर रौनक लौट आई है जो अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं करवा पाए थे।