scriptराहत: अब 5 जनवरी तक भर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म | Relief: Now UP board exam forms will be filled till January 5 | Patrika News
सहारनपुर

राहत: अब 5 जनवरी तक भर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म

कोरोनावायरस और लॉकडाउन को देखते हुए बढ़ाई गई अवधि
अब अगले पांच जनवरी 2021 तक कर भर सकेंगे परीक्षा फार्म

सहारनपुरDec 25, 2020 / 08:46 pm

shivmani tyagi

educatio.jpg

education

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) जो छात्र छात्राएं अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे उनके लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और विषम परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2021 की बोर्ड परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 5 जनवरी तक छात्र-छात्राएं अपने आवेदन फार्म विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे। यानी उन्हें मामूली चार्ज तो देना होगा लेकिन उनका साल खराब नहीं होगा
यह भी पढ़ें

नए साल पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वालो काे मिलेगा बड़ा फायदा, कर सकेंगे वाेट

डीआईओएस ने सभी ( Class 12 UP Board ) स्कूलों ( Class 10 UP Board ) के प्रधानाचार्य को नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 के लिए इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर पाए थे। कक्षा 10 और 12 के छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं हो सके थे। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सभी को प्रभावित किया है और वर्तमान विषम परिस्थितियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब परीक्षा फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

भैंस बेचने की कीमत जन देकर चुकानी पड़ी, आगरा में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या

विलंब शुल्क के साथ अब परीक्षा फार्म 5 जनवरी तक भरे जा सकेंगे कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी मध्य रात्रि 12:00 बजे तक कर दी गई है। पंजीकृत अभ्यार्थियों की फोटो युक्त नामावली व उससे संबंधित प्रपत्र डीआईओएस कार्यालय से 10 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। मध्यमिक शिक्षा परिषद के इस कदम से उन छात्र-छात्राओं के चेहरों पर रौनक लौट आई है जो अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं करवा पाए थे।

Hindi News / Saharanpur / राहत: अब 5 जनवरी तक भर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो