सहारनपुर में लॉक डाउन ताेड़ने वाले अब तक भर चुके हैं एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना
पत्रिका से बातचीत के दाैरान जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने रमजान माह में बेकरी और बेकरी का सामान बेचने वाली दुकानों काे खाेले जाने की मांग की थी। दरअसल रमजान में बेकरी के सामान की मांग बढ़ जाती है। पवित्र रमजान माह काे देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में इस बात की छूट दे दी है कि सुबह के समय यानी सुबह 6 से 9 बजे तक किराना की दुकान की तरह अब बेकरी की दुकानें भी खुल सकेंगी।क्वारंटाइन सेंटर में मरीज की मौत को लेकर वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य विभाग ने बताई पूरी सच्चाई
टेंस की जिम्मेदारी दुकानदार की हाेगी। अगर दुकानदार के यहां साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाेगा ताे इसके लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने यह भी बताया कि, जिले में कई तरह की दुकानें खुल रही हैं। सुबह के समय किराना, मेडिकल स्टोर और दूध की डेयरी काे छूट दी गई थी लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि तरह-तरह की दुकानें खुलने लगी हैं।