बाबा रामदेव ( baba ramdev) यहां काेर्ट राेड पर पतंजलि के एक कमर्शियल स्टोर का उद्घाटन करने आए थे। इस दाैरान मीडियाकर्मियाें से वार्ता के दाैरान उन्हाेंने कहा कि सहारनपुर से उनका पुराना नाता है। तीन दशकों से वह सहारनपुर से जुड़े हैं। उन्हाेंने यहां लाेगाें से स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की और कहा कि विदेशी शिक्षा, विदेशी चिकित्सा उचित नहीं है देशी चिकित्सा और देशी शिक्षा काे लाेगाें काे अर्हता देनी चाहिए।
किसानाें के आंदाेलन के सवाल पर वह बाेले कि किसानाें का मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है। इसे बहुत ज्यादा लंबा नहीं खिचना चाहिए। कुछ बातें किसानाें काे सरकार की माननी चाहिए और सरकार काे भी किसानाें की बात माननी चाहिए। किसानाें का तिरस्कार ना हाे और कृषि क्षेत्र में भी उन्नति हाे ऐसा काेई रास्ता दाेनाें काे मिलकर निकालना चाहिए। सरकार किसानाें की उपज काे बढ़ाए और फसलों का मूल्य भी बढ़ाए। इसलिए किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सरकार भी तैयार है और सरकार ने लिखकर देने के लिए भी कहा है।
आंदाेलन किसी भी रूप में सही नहीं है। अगर आंदाेलन लंबा चलता है ताे किसानाें काे भी परेशानी हाेगी और राष्ट्र के लिए भी यह अच्छा नहीं है। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि उन्हे नहीं लगता कि यह आंदाेलन अब लंबा चलेगा।