इतनी बड़ी रकम जुर्माने के रूप में देने के बाद भी पुलिस की डायरी में लगातार जुर्माने का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक सहारनपुर के लाेग एक कराेड़ 3 लाख 31 हजार रुपये का जुर्मान भर चुके थे। एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक कुल 30 हजार 522 वाहनों काे चेक किया गया। इनमे से 11 हजार 697 वाहनों का चालान किया गया और 1 हजार 342 वाहन सीज किए गए।
इतनी बड़ी कार्रवाई उन लाेगाें के खिलाफ हुई जाे घरों से बाहर निकलने की वजह नहीं बता सके। इतना ही नहीं इन वाहन स्वामियों से गुरुवार तक एक कराेड़ तीन लाख 31 हजार 200 रुपये सम्मन शुल्क भी वसूला गया। इस आकड़े काे देखकर आप ही अंदाजा लगा लीजिए कि सहारनपुर में लॉक डाउन के बीच कितनी बड़ी संख्या में लाेग अपने घरों से बाहर निकले हाेंगे।
लॉक डाउन में अब तक धारा 151, 107 और 116 के तहत 3 हजार 229 लाेगाें पर कार्रवाई हाे चुकी है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 413 मुकदमें गुरुवार तक दर्ज किए गए जिनमें 2 हजार 169 लाेगाें काे नामजद किया गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है और अब जाे लाेग बेवजह घरों से बाहर निकलनेंगे उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।