scriptदेवबंद में एकजुटता दिखाने के बाद नोएडा में अकेले ही सभा करेंगी मायावती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप | Mayawati will do rally in Greater Noida alone | Patrika News
सहारनपुर

देवबंद में एकजुटता दिखाने के बाद नोएडा में अकेले ही सभा करेंगी मायावती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क (knowledge Park) में होने वाली गठबंधन की सभा (SP-BSP-RLD Aliance Rally) में नहीं आएंगे अखिलेश (DKhilesh Yadav) और अजित सींह (Chaudhary Ajit Singh)
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati), सतीश चन्द्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) और माया के भतीजे आकाश आनंद सभा को करेंगे संबोधित
तीनों पार्टी के कार्यकर्ता रहेंगे उपस्थित, पर सिर्फ बसपा के ही बड़े नेता संभालेंगे मोर्चा

सहारनपुरApr 07, 2019 / 02:37 pm

Iftekhar

Mayawati

देवबंद में एकजुटता दिखाने के बाद नोएडा में अकेले ही सभा करेंगी मायावती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

देवबंद. सपा-बसपा और रालोद के मुखिया अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह के रविवार को एक साथ चुनाव प्रचार करने देवबंद पहुंचने के एक दिन बाद ही नोएडा सीट पर मायावती अकेली पड़ती दिख सकती है। बताया जाता है कि बसपा-सपा-रालोद गठबंधन की सोमवार को ग्रेटर नोएडा में होने वाली रैली में मायावती अकेले ही रैली संबोधित करती हुई दिख सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक इस सभा में अखिलेश यादव नहीं आएंगे। वहीं, रालोद मुखिया अजित सिंह के आने की भी संभावनाएं नहीं के बराबर हैं। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले पहली बार इन तीनों बड़े नेता के नोएडा की रैली में एक साथ आने का दावा बसपा ने किया था।

यह भी पढ़ें: हवन के लिए जा रही जयाप्रदा को जंगल में ले गए भाजपाई, इसके बाद जो हुआ, वीडियो में देखें पूरा नजारा

रविवार को देबंद में सपा-बसपा और रालोद मुखिया के एक साथ रैली करने के अगले ही दिन नोएडा में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही तीनों पार्टियों के तीनों नेता के जिले में एक साथ रैली में आने की उम्मीद को झटका लगा है। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में होने वाली इस रौली को यह रैली होगी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने बताया कि 8 अप्रैल यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में होने वाली रैली में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। दरअसल, अखिलेश की उस दिन दूसरी जगह रैली को संबोधित करने पहले से ही प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं के वोट डालने को लेकर देवबंदी मुफ्ती ने जारी किया चौंकाने वाला बयान

इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पदाधिकारियों की मानें तो चोधरी अजित सिंह के भी आने की संभावनाएं नके बराबर है। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा उनकी की ही पार्टी के ब्राह्मण चेहरा सतीश मिश्र और मायावती के भाई आनंद के बेटे आकाश आनंद के आने की संभावना है। हालांकि, रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए तीनों पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। नॉलेज पार्क में होने वाले इस सभा को लेकर शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-49 स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की गई। इस बैठक में तीनों पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। खास तौर से बसपा के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ सभा की तेयारी करने में जुटे हैं। बसपा के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने दावा किया कि इस रैली में एक लाख के करीब भीड़ जुटेगी।

Hindi News / Saharanpur / देवबंद में एकजुटता दिखाने के बाद नोएडा में अकेले ही सभा करेंगी मायावती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो