मजलिस इत्यद-ए-मिल्लत के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अहमद गोड ने महिलाओं से भी मतदान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार है और एक तरह से शरई गवाही है, जिसमें महिलाओं की भागेदारी भी जरूरी है। मुफ्ती अहमद गोड ने कहा कि अपने संवैधानिक हक का प्रयोग पर्दे के साधनों जैसे बुर्के और स्कार्फ पहनकर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी महिलाओं की है, इसलिए उन्हें लोकसभा के चुनाव में जिम्मेदारी के साथ अपनी शिरकत जरूर करनी चाहिए।