scriptपूर्व विधायिका ने सीएम योगी से की मुलाकात, अब इन युवाओं के लिए आ सकती है बड़ी खबर | Ex MLA of Deoband Shashibala Pundheer meet CM Yogi Adityanath | Patrika News
सहारनपुर

पूर्व विधायिका ने सीएम योगी से की मुलाकात, अब इन युवाओं के लिए आ सकती है बड़ी खबर

सीएम से मुलाकात के बाद हो सकता है कई बड़ी समस्याओं का निस्तारण

सहारनपुरMar 19, 2018 / 05:30 pm

Rahul Chauhan

Shashibala Pundheer
सहारनपुर: देवबंद क्षेत्र की पूर्व विधायक शशिबाला पुंढीर ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिले की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से बात की। उन्होंने डिस्टिलरी बंद होने के कारण शीरे की खराब स्थिति तथा चीनी मिलों की समस्याओं से अवगत कराते हुए डिस्टिलरियों का संचालन जल्द शुरू कराने की मांग की। आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सख्त आदेश के बाद जिले में डिस्टिलरियों का संचालन बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर हो गया निर्दलीय साकेन्द्र का कब्ज़ा, विपक्षी दल चारों खाने चित

दूधली और शब्बीरपुर कांड पर भी हुई सीएम से बात-शशिबाला
पूर्व विधायक शशिबाला पुंढीर ने बताया कि रविवार को वह मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलीं। इस दौरान उन्होंने सड़क दूधली व शब्बीरपुर कांड पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और कहा कि इन दोनों हत्याकांड में जेल में बंद दोनों जाति (दलित व राजपूत) के युवकों से मुकदमे वापस लिए जाएं। पूर्व विधायिका ने कहा कि भावनाओं में बहकर युवाओं से गलती हो सकती है, लेकिन उनके भविष्य को देखते हुए मुकदमे वापस लिए जाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें

एक ही मंडप में हो रही थी दो बहनों की शादी, अचानक पहुंची पुलिस और मच गया हड़कंप

cm yogi
यह भी पढ़ें-इस इलाके में गोवंश मिलने से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल

अभी टैंक भरने से जमीन में दबाया जा रहा है शीरा
शशिबाला के मुताबिक दोनों मामलों में मुख्यमंत्री का रवैया सकारात्मक लगा है। शशिबाला ने एनजीटी के आदेश पर बंद पड़ी डिस्टिलरी को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात की। उन्हें बताया कि डिस्टलरी बंद होने के कारण चीनी मिलों से शीरे का उठान नहीं हो रहा है। टैंक भर जाने के कारण शीरे को जमीन में गड्ढे खोदकर भरा जा रहा है। इसलिए सरकार एनजीटी में इसकी मजबूत पैरवी कर डिस्टिलरी चलवाने की व्यवस्था करे, जो कि बहुत जरूरी है।

Hindi News / Saharanpur / पूर्व विधायिका ने सीएम योगी से की मुलाकात, अब इन युवाओं के लिए आ सकती है बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो