इस सीट पर हो गया निर्दलीय साकेन्द्र का कब्ज़ा, विपक्षी दल चारों खाने चित
दूधली और शब्बीरपुर कांड पर भी हुई सीएम से बात-शशिबालापूर्व विधायक शशिबाला पुंढीर ने बताया कि रविवार को वह मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलीं। इस दौरान उन्होंने सड़क दूधली व शब्बीरपुर कांड पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की और कहा कि इन दोनों हत्याकांड में जेल में बंद दोनों जाति (दलित व राजपूत) के युवकों से मुकदमे वापस लिए जाएं। पूर्व विधायिका ने कहा कि भावनाओं में बहकर युवाओं से गलती हो सकती है, लेकिन उनके भविष्य को देखते हुए मुकदमे वापस लिए जाना जरूरी है।
एक ही मंडप में हो रही थी दो बहनों की शादी, अचानक पहुंची पुलिस और मच गया हड़कंप
यह भी पढ़ें-इस इलाके में गोवंश मिलने से मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल अभी टैंक भरने से जमीन में दबाया जा रहा है शीराशशिबाला के मुताबिक दोनों मामलों में मुख्यमंत्री का रवैया सकारात्मक लगा है। शशिबाला ने एनजीटी के आदेश पर बंद पड़ी डिस्टिलरी को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात की। उन्हें बताया कि डिस्टलरी बंद होने के कारण चीनी मिलों से शीरे का उठान नहीं हो रहा है। टैंक भर जाने के कारण शीरे को जमीन में गड्ढे खोदकर भरा जा रहा है। इसलिए सरकार एनजीटी में इसकी मजबूत पैरवी कर डिस्टिलरी चलवाने की व्यवस्था करे, जो कि बहुत जरूरी है।