ये है पूरा मामला मुख्य घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। बाइपास राेड पर छात्रा के साथ छेड़-छाड़ की घटना काे लेकर दाे पक्षाें के बीच विवाद हाे गया। दाेनाें पक्ष अलग-अलग जाति के हाेने की वजह से कुछ लाेगाें ने इस घटना काे जातीय संघर्ष का रूप देने की काेशिश भी की। यहां हुई मारपीट के बाद दाेनाें पक्ष थाने पहुंच गए। थाने पहुंचने पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन एक पक्ष कुछ देर बाद यहां से निकल गया। कुछ देर बाद यहां इकट्ठा एक पक्ष के लाेंगाें ने आैर महिलाआें ने हंगमा कर खड़ा कर दिया। घटना के विराेध में महिलाआें ने हंगामा करते हुए काेतवाली के सामने जमा लग दिया आैर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने गुस्साए लाेगाें काे समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं आैर हंगमा कर रहे अन्य काफी गुस्से में थे। इन्हाेंने वाहनाें में पथराव करने का प्रयास किया ताे पुलिस ने यहां इकट्ठा भीड़ काे लाठियां फटकराते हुए खदेड़ा। पुलिस ने इस मामले में भीड़ काे उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। घटना के बाद से कस्बे में पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। दाेषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुबह एेसे हुए घटना रामपुर मनिहारान कस्बे से सटे एक गांव की छात्राओं के मुताबिक स्कूल जाते समय कस्बे के बाईपास रोड पर म्हाड़ी से पास कुछ युवकाें ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्राआें ने इस घटना की जानकारी अपनी बिरादरी के युवकाें से कर दी। युवतियाें से छेड़छाड़ की सूचना पर गांव के कुछ लड़के माैके पर पहुंच गए। यहां आरापी युवकाें काे घेरकर उनकी पिटाई कर दी। मुख्य रूप से जिस लड़के की पिटाई की गई वह माेहल्ला सराय का रहने वाला बताया जा रहा है। मारपीट हाेते देख यहां छेड़छाड़ छेड़छाड़ करने वाले युवकों के समर्थन में भी कुछ लाेग आ गए। इसके बाद यहां जमकर संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में शुभम गांव नौरंगपुर आैर सूरत सहगल निवासी रामपुर काे गंभीर चाेटे आई हैँ।