कैराना-नूरपुर Live: उपचुनाव के दौरान सपा आैर
अखिलेश यादव ने वोटर्स से की यह बड़ी अपील
प्रत्याशी ने कहा हमें भी हुआ नुकसान
कैराना आैर नूरपुर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान पहले ही चरण में कर्इ जगहों पर र्इवीएम मशीनें खराब हो गर्इ। एेसे में भीषण गर्मी में घंटों के इंतजार के बाद बारी आने पर मशीन खराब होने के चलते वोट न दे पाने पर लोगों में आक्रोष दिखार्इ दिया। वहीं इसको लेकर प्रत्याशियों ने भाजपा पर र्इवीएम खराब कराने का आरोप लगाया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने खुद इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि र्इवीएम मशीनों के खराब होने की वजह से उन्हें भी नुकसान हुआ है। कर्इ समर्थक वोट नहीं दे सकें। वहीं वोटर्स को भी खासी समस्याआें का सामना करना पड़ा।
नूरपुर उपचुनाव Live: पूर्व सपा सांसद ने विपक्ष पर बोला हमला,चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल
सौ से ज्यादा आए फोन यह रही कमी
वहीं भाजपा कैराना प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि सुबह से ही लोगाें के फोन आने शुरू हो गये थे। र्इवीएम खराब होने की वजह से सौ से ज्यादा फोन आये।जिसके चलते लोगों को समस्याआें का सामना करना पड़ा।भीषण गर्मी में वोटर्स तीन से चार घंटे तक गर्मी में खड़े रहे आैर वोट डालने के समय पर ही मशीनें खराब हो गर्इ।यह सब लचर व्यवस्था की वजह से हुआ। इसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताआें आैर चुनाव आयोग से भी की है।