scriptसिविल अस्पताल में नहीं वाहन पार्किंग, मरीज व परिजन कहीं भी कर देते हैं पार्क | Patrika News
सागर

सिविल अस्पताल में नहीं वाहन पार्किंग, मरीज व परिजन कहीं भी कर देते हैं पार्क

जल्दबाजी में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है अंदर तक

सागरJan 23, 2025 / 01:05 pm

sachendra tiwari

There is no vehicle parking in Civil Hospital, patients and relatives park anywhere.

इस तरह खड़े रहते हैं वाहन

बीना. सिविल अस्पताल में लचर व्यवस्था के कारण आमजन परेशान हैं, अस्पताल में वाहन पार्किंग स्टैंड नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोग कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। बेतरतीब वाहन खड़े होने के कारण एंबुलेंस भी नहीं निकल पाती है। इसके बाद भी यहां पर व्यवस्थाओं को सुधारने पर ध्यान नहीं किया जा रहा है।
दरअसल सिविल अस्पताल में व्यवस्थाएं दिनोंदिन बिगड़ती जा रही हैं। पिछले कुछ साल पहले सिविल अस्पताल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था थी, जिसका ठेका भी दिया गया था, लेकिन जिस जगह पर पार्किंग थी वहां पर प्रसूतिका भवन का निर्माण रिफाइनरी ने किया था, तब से यहां पर वाहन पार्किंग बंद है।
मुख्य गेट पर हमेशा लगे रहते हैं वाहन
अस्पताल के मुख्य गेट पर यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन वाहन खड़े कर देते हैं। इसी दौरान यदि कोई मरीज रेफर होता है या फिर एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचता है, तो एबुलेंस, वार्ड के पास तक नहीं पहुंच पाती है। कई बार तो वाहन खड़े होने के कारण काफी दिक्कत होती है और विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं बनाने जिमेदार आगे नहीं आ रहे।
पर्याप्त जगह है अस्पताल प्रबंधन के पास
सिविल अस्पताल के पास वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है, जहां पर पार्किंग शुरू की जा सकती है, इसका एक फायदा तो यह होगा कि वाहनों की आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। वहीं, दूसरी ओर पेड पार्किंग शुरू होने से सिविल अस्पताल की आय भी बढ़ेगी, जिसका उपयोग अस्पताल के कार्यों को कराने में किया जा सकेगा। अस्पताल प्रबंधन इसलिए भी पार्किंग पर ध्यान नहीं दे रहा है, क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोग जल्दबाजी में आते हैं और पेड पार्किंग होने पर विवाद की स्थिति बनती है।

Hindi News / Sagar / सिविल अस्पताल में नहीं वाहन पार्किंग, मरीज व परिजन कहीं भी कर देते हैं पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो