अस्पताल के मुख्य गेट पर यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन वाहन खड़े कर देते हैं। इसी दौरान यदि कोई मरीज रेफर होता है या फिर एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचता है, तो एबुलेंस, वार्ड के पास तक नहीं पहुंच पाती है। कई बार तो वाहन खड़े होने के कारण काफी दिक्कत होती है और विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं बनाने जिमेदार आगे नहीं आ रहे।
सिविल अस्पताल के पास वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है, जहां पर पार्किंग शुरू की जा सकती है, इसका एक फायदा तो यह होगा कि वाहनों की आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। वहीं, दूसरी ओर पेड पार्किंग शुरू होने से सिविल अस्पताल की आय भी बढ़ेगी, जिसका उपयोग अस्पताल के कार्यों को कराने में किया जा सकेगा। अस्पताल प्रबंधन इसलिए भी पार्किंग पर ध्यान नहीं दे रहा है, क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोग जल्दबाजी में आते हैं और पेड पार्किंग होने पर विवाद की स्थिति बनती है।