scriptसुबह निकाली गई प्रभातफेरी, दोपहर में हुई अरदास | Patrika News
सागर

सुबह निकाली गई प्रभातफेरी, दोपहर में हुई अरदास

सिख और सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई गई जयंती, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

सागरNov 16, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

Prabhat Pheri was taken out in the morning and prayers were offered in the afternoon.

गुरुद्वारे में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीना. महावीर चौक स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारा में श्री गुरुनानकदेव का 555 वां प्रकाश पर्व सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस गुरुद्वारा पहुंची। 13 नवंबर से चल रहे अखंड पाठ साहब का समापन शुक्रवार की सुबह हुआ। इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया और देश, दुनिया में सुख, शांति के लिए अरदास की गई। दोपहर में अटूट लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। शाम को कवि दरबार लगा। कार्यक्रम में विधायक निर्मला सप्रे सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
सिंधी धर्मशाला में हुए आयोजन
पूज्य श्री सिंधी पंचायत ने सिंधी धर्मशाला में श्री गुरुनानक जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। शबद कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद दोपहर गुरु का अटूट लंगर आयोजित हुआ और रात में झूलेलाल मंदिर पाठक वार्ड में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में विधायक, नपाध्यक्ष लता सकवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Hindi News / Sagar / सुबह निकाली गई प्रभातफेरी, दोपहर में हुई अरदास

ट्रेंडिंग वीडियो