हर साल परिवार के साथ एक बार ही बाहर घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि जिस समय यात्रा करना है उस समय का रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। पिछले साल रिजर्वेशन की अवधि को कम करने से दिक्कत हो रही है।
मुकेश रजक, शहरवासी
रेलवे ने न जाने क्या सोचकर रिजर्वेशन की अवधि को कम किया है, जबकि 90 दिन पहले रिजर्वेशन कराके रखने से निश्चिंत होकर यात्रा कर लेते थे। अब यह भी प्लान नहीं बना पा रहे हैं कि कहीं घूमने जाएं या न जाएं।
रविन्द्र ठाकुर, शहरवासी
इस साल समर विकेशन में घूमने के लिए तत्काल टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ेगी। यह भी जरूरी नहीं है, उसमें क्लीयर टिकट हमें मिलेगा या नहीं। रेलवे ने नए नियम से केवल लोगों को उलझन पैदा करने का काम किया गया है, जिसे बदला जाना चाहिए।
सुरेन्द्र पटेल, शहरवासी