scriptमप्र, उत्तराखंड के सीएम कल आएंगे सागर, 134 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण | MLA, SP, Municipal Commissioner, RTO had taken the decision to improve the traffic system, but no efforts have been made till date | Patrika News
सागर

मप्र, उत्तराखंड के सीएम कल आएंगे सागर, 134 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

– संजय ड्राइव पर दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम – विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण सागर. सागर गौरव दिवस व लोकार्पण कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मप्र विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद […]

सागरDec 22, 2024 / 05:37 pm

अभिलाष तिवारी

– संजय ड्राइव पर दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम

– विधायक शैलेंद्र जैन ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण

सागर. सागर गौरव दिवस व लोकार्पण कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मप्र विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार समेत अन्य शामिल होंगे। मुख्यमंत्रीद्वय करीब 134 करोड़ की लागत से लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर व दो जोनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे। सोमवार की दोपहर 3 बजे संजय ड्राइव लाखा बंजारा झील पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंगा आरती में भी शामिल होंगे, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएं। गंगा आरती का आयोजन चकराघाट पर किया जाएगा और इसके बाद दीपदान होगा।

ई-आतिशबाजी की जाएगी

चकराघाट पर गंगा आरती के दौरान ई-आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। झील के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील जैन, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन प्रमोद मिश्रा, निगमायुक्त राजकुमार खत्री समेत अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / मप्र, उत्तराखंड के सीएम कल आएंगे सागर, 134 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो