scriptलारिया ने विस में उठाया पथरियाजाट के ईको पार्क का मामला, तो पता चला कि 46 लाख रुपए खर्च हुए | Patrika News
सागर

लारिया ने विस में उठाया पथरियाजाट के ईको पार्क का मामला, तो पता चला कि 46 लाख रुपए खर्च हुए

– नलजल योजना व ईको पार्क का मामला विधानसभा में गूंजा सागर. मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली विस के तहत विकासखंड सागर व राहतगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नलजल परियोजना का मामला उठाया। सदन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा […]

सागरDec 22, 2024 / 05:48 pm

अभिलाष तिवारी

– नलजल योजना व ईको पार्क का मामला विधानसभा में गूंजा

सागर. मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली विस के तहत विकासखंड सागर व राहतगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नलजल परियोजना का मामला उठाया। सदन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 91 एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें 11 योजनाएं जल निगम की समूह जल प्रदाय योजनाओं में शामिल हो जाने से उनका क्रियान्वयन जल निगम के जरिए व शेष 80 ग्राम नलजल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सदन में इसके बाद पथरियाजाट स्थित ईको पार्क का मामला भी गूंजा। विधायक ने कहा कि क्या पथरियाजाट क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं।इस पर राज्य मंत्री वन दिलीप अहिरवार ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के तहत दक्षिण सागर वनमंडल के पथरियाजाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मनोरंजन क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। इसके लिए विभाग ने अभी तक वर्ष-2017 में 29.25 लाख, वर्ष-2018 में 9 लाख और वर्ष-2024 में 8.92 लाख रुपए ईको पर्यटन विकास कार्य के लिए स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा सिद्धबाबा धाम सिरोंजा में सामाजिक वानिकी वृत सागर ने वर्ष-2014 एवं वर्ष-2021-22 में 4.93 लाख के कार्य कराए।

Hindi News / Sagar / लारिया ने विस में उठाया पथरियाजाट के ईको पार्क का मामला, तो पता चला कि 46 लाख रुपए खर्च हुए

ट्रेंडिंग वीडियो